मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान का नजरिया जगजाहिर है। कई बार चिराग पासवान खुलकर नीतीश कुमार को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। लेकिन इस बीच चिराग पासवान को नीतीश से बदला चुकाने का मौका मिल गया है। तेजस्वी यादव ने चिराग को बडा ऑफर दिया है कि वह नीतीश कुमार के जदयू के खिलाफ चुनावी रणक्षेत्र में उतरें। दरअसल‚ पूरा मामला बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होनेवाले उप चुनाव से जुडा है। तेजस्वी यादव ने इन दो सीटों में से एक सीट पर चिराग को अपना कैंडि़डे़ट उतारने का ऑफर दिया है। नीतीश कुमार के खिलाफ तेजस्वी ने बडा दांव खेलते हुए चिराग को मौका दिया है कि वह अपनी राजनीतिक दुश्मनी को निकाल लें। मालूम हो कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से जदयू विधायक शशिभूषण हजारे की लंबी बीमारी से निधन हो गया था। उसी तरह पूर्व शिक्षा मंत्री व भागलपुर के तारापुर से जदयू के विधायक मेवालाल चौधरी की भी बीते अप्रैल माह में कोरोना से मौत हो गई थी जिसके बाद यह दोनों सीट खाली है। अब इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। दोनों रिक्त विधानसभा सीट जदयू के कोटे की हैं‚ ऐसे में चिराग के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी कि वह यहां पर तेजस्वी यादव के ऑफर को स्वीकार करते हुए अपना कैंडि़डे़ट उतारें। फिलहाल यह तय नहीं है चिराग को तारापुर या कुशेश्वरस्थान में से कौन–सी सीट पर मौका मिलेगा। हालांकि इस पर फैसला चिराग को फैसला लेना है कि वह तेजस्वी के दोस्ती के ऑफर को स्वीकार करते हुए भाजपा के साथ खडे जदयू के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारते हैं या नहीं।