कृषि क़ानून और जासूसी कांड को लेकर आज भी संसद में हंगामा हुआ. इसकी वजह से संसद की कार्यवाही चल नहीं पाई. संसद शुरू होने के कुछ ही देर के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. उधर कृषि क़ानूनों के विरोध में किसान संगठन भी आज से दिल्ली के जंतर मंतर पर किसान संसद लगा रहे हैं. किसान संसद में शामिल होने के लिए 200 किसानों को पुलिस की तरफ़ से इजाज़त मिली है.
संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से चल रहा है. इस बीच सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक की वजह से सदन को की बार स्थगित करना पड़ा. सरकार विपक्ष पर सदन नहीं चलने देने का आरोप लगा रही है, तो वहीं विपक्ष सरकार पर कोरोना संकट को लेकर लगातार हमलावार है. साथ ही विपक्ष केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहा है कि सरकार ऑक्सीजन से मरने वाली के सही आंकड़े नहीं बता रही है, लेकिन सरकार चाह रही की सदन चले क्योंकि सरकार को कई महत्वपूर्ण बिल पास कराने है.
राज्य सभा की BAC की बैठक में विपक्ष किसान आंदोलन और बेरोज़गारी से लेकर सभी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. फ़िलहाल बिलों को पास कराने को लेकर सहमति बन गई है.
संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं. संसद में रणनीति को लेकर ये बैठक चल रही है. बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल भी पहुंच गए हैं.
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने पेगासस मुद्दे पर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. राज्यसभा में पेगासस जासूसी मामले पर आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव बयान देंगे. साथ ही राज्यसभा में पेगासस और आक्सीजन की कमी के कारण हुयी मौत के मामले पर हंगामे के आसार है.
आज दोपहर 1 बजे होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संसद भवन में होगी. बैठक में लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए एक बिल को मंज़ूरी मिल सकती है. साथ ही कुछ क्षेत्रों में एफडीआई को लेकर भी भी फ़ैसला हो सकता है.