प्रधानमंत्री मोदी व केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व केंद्र सरकार का बिहार के प्रति विशेष प्रेम किसी से छिपा नहीं है। बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के अपने इसी अनुराग के तहत मोदी सरकार ने बिहार खासकर गोपालगंज को एक बडी सौगात दी है। हालिया लिए गये निर्णय में केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने सबेया हवाई अड्डा को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उडे देश का आम नागरिक’ में शामिल कर लिया है। इस योजना के तहत सबेया हवाई अड्डा को मंजूरी मिलने से इस हवाई अड्डा से जल्द ही हवाई यातायात शुरू हो जाएगा। इस हवाई अड्डा के चालू होने से गोपालगंज और उसके आस–पास के जिलों के लोगों को यहां से उडान भरने का वर्षों पुराना सपना साकार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय नागरिक सुविधाओं में बढोतरी के साथ–साथ बिहार के विकास को और गति देगा। गौरतलब हो कि बिहार में सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा गोपालगंज और सिवान में आती है। यहां के कई लोग खाडी देशों में काम करने जाते हैं‚ लेकिन हवाई सुविधा नहीं होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता था। लेकिन अब सबेया एयरपोर्ट के डेवलप होने से और उडान स्कीम में शामिल होने से गोपालगंज के अलावा सिवान‚ पूर्वी चंपारण‚ पश्चिमी चंपारण और यूपी के कई जिलों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
लालू यादव राजद के सीएमडी हैं और तेजस्वी यादव एग्जीक्यूटिव एमडी………………
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक...