भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एम्स और रिम्स जैसे बडे चिकित्सा संस्थान कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से अनलॉक के दौरान शहर के बाजारों से लेकर पहड के पर्यटन स्थलों तक बिना मास्क की लोगों की बढ़ रही भीड पर चिंता जाहिर की है। केरल और महाराष्ट्र में अब भी संक्रमण के ५० फीसद से ज्यादा नये केस मिल रहे हैं‚ इसलिए सभी नागरिकों को मास्क‚ स्वच्छता और दो गज दूरी के नियम का पालन करने में कोई ढिलाई नहीं बरतें। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार टीकाकरण की गति बढा रही है और वैक्सीन का उत्पादन भी लगातार बढ रहा है। सीरम इंस्टीच्यूट से स्पूतनिक–वी का उत्पादन अगस्त माह में १६ से १८ करोड डोज और सितम्बर में ३० करोड डोज प्रति माह तक हो जाएगा। जो लोग स्पुतनिक–वी लेना चाहेंगे‚ उनके लिए भी वैक्सीन की कमी नहीं होगी। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पिछले सप्ताह केंद्र सरकार ने तीसरी लहर में बच्चों को बचाने पर विशेष फोकस करते हुए २३००० करोड के राहत पैकेज की घोषणा की। इससे बच्चों के लिए आईसीयू बेड‚ अस्पतालों में मेडिकल आक्सीजन टैंक और ८८०० नये एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था की जानी है। इसके बावजूद यदि घर के बडे–वयस्क कोविड नियमों के पालन में अगर सावधानी नहीं बरतेंगो तो यह भारी पडेगी।