बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने २६ जुलाई से प्रारंभ हो रहे बिहार विधानसभा के तृतीय सत्र के दौरान सदस्यों से प्राप्त हो रहे सभी प्रश्नों के शत–प्रतिशत जवाब संबंधित विभागों से ससमय प्राप्त करने का निर्देश सभा सचिवालय के पदाधिकारियों को दी। श्री सिन्हा ने उक्त निर्देश बिहार विधानसभा के तृतीय सत्र के सफल संचालन के लिए बिहार विधानसभा सचिवालय के पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक बैठक के दौरान दिया । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोक अर्थात जनता ही सर्वोपरि है। सदस्यों द्वारा जनहित में सदन में जो प्रश्न पूछे जाते हैं‚ उनके उत्तर ससमय प्राप्त होने पर न केवल सदन में सदस्यों द्वारा पूरक प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा बल्कि जनता के प्रति कार्यपालिका भी संवेदनशीलता से अपने दायित्वों का भी निर्वहन कर सकेगी । श्री सिन्हा ने बजट सत्र के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गये कुछ प्रश्नों के उत्तर प्राप्त नहीं होने पर अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की । उन्होंने कहा प्रश्नों के उत्तर ससमय मिले‚ यह सदस्यों को संसदीय अधिकार है। इसके लिए कार्यपालिका में बैठे सभी पदाधिकारियों को अपने दायित्वों को संवेदनशीलता‚ तत्परता और पूरी निष्ठा से निभाना होग।
प्रश्नों का समय पर उत्तर नहीं मिलने पर न केवल जनहित का कार्य अवरुद्ध होता है‚ बल्कि प्रदेश का विकास भी बाधित होता है । इन सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के लिए संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्राप्त करने का निर्देश भी उन्होंने सभा सचिवालय के प्रभारी सचिव को दिया। उन्होंने मॉनसून सत्र में सदस्यों द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों को ससमय विभागों को भेजने का निर्देश भी सभा सचिवालय को दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि कैसे विधायिका के माध्यम से जनता के जीवन को सुविधापूर्ण बनाया जाय। इस बैठक में बिहार विधान सभा के प्रभारी सचिव भूदेव राय सहित सभा सचिवालय के सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA ने युद्धस्तर पर शुरू की मीडिया सेंटर की गतिविधियां
बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही NDA ने युद्धस्तर पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है , प्रदेश मीडिया...