सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जल–जमाव की समस्या के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि शहरी निकाय के अधिकारी जल–जमाव की समस्या के निदान हेतु तात्कालिक एवं स्थायी समाधान की योजनाओं पर चरणबद्ध रूप से काम करें। उप मुख्यमंत्री वृहस्पतिवार को वर्चुअल माध्यम से छपरा एवं हाजीपुर शहरी निकाय के अधिकारियों के साथ जल–जमाव एवं जल निकासी से संबंधित आवश्यक मुद्ों पर समीक्षा कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कई स्थानों पर अतिक्रमण करके प्राकृतिक बहाव को अवरुद्ध किया गया है‚ जिससे जल–जमाव की समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने अधिकारियों को निदæश देते हुए कहा कि ऐसी अतिक्रमित संरचनाओं पर विभागीय प्रावधान के अनुरूप ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें। हाजीपुर एवं छपरा शहरी निकाय के अंतर्गत स्टर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम से संबंधित कायोंर् की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जल–जमाव से नगरीय आबादी को मुक्ति दिलाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए विभाग द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि बुडको के अधिकारी एवं संबंधित जिलाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर इन योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन की समुचित मनिटरिंग सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा कि जल निकासी के क्रियान्वयन में अतिक्रमण को हटाने हेतु स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग एवं समन्वय के साथ जिला प्रशासन एवं शहरी निकाय के अधिकारी विधि–सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में बुडको के प्रबंध निदेशक रमण कुमार‚ छपरा एवं हाजीपुर के जिलाधिकारी‚ छपरा के स्थानीय विधायक‚ संबंधित अधीक्षण अभियंता‚ नगर आयुक्त‚ कार्यपालक अभियंता सहित अन्य विभागीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बिहार के उपभोक्ताओं को लगेगा बिजली का झटका या फिर मिलेगी राहत ?
बिहार के उपभोक्ताओं को फिर बिजली का झटका लगने वाला है, या फिर राहत मिलेगी? ऐसा सवाल सवाल इसलिए पूछा...