कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर देश में तैयारियां शुरू हो गई है और इस सिलसिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने को लेकर संबंधित विभागों के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रेशर स्विंग अब्सॉर्प्शन (PSA) ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी दी और कहा कि देश के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं और 1500 PSA ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पीएम केयर की सहायता से यह ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं और जैसे ही ये प्लांट काम करना शुरू कर देंगे तो इनके जरिए देशभर में अलग अलग अस्पतालों के 4 लाख बेड्स तक ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी। प्रधानमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्लांट जल्द से जल्द लग जाएं और इसके लिए अधिकारी संबंधित राज्य सरकारों के साथ बात करें। प्रधानमंत्री मोदी ने हर जिले में प्लांट चलाने के लिए अधिकारियों से किसी प्रशिक्षित व्यक्ति को सुनिश्चित करने के लिए कहा।
अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री को बताया कि ऑक्सीजन प्लांट जल्द से जल्द लगाने के लिए वे सभी राज्य सरकारों के संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। अधिकारियों ने कहा कि देशभर में PSA ऑक्सीजन प्लांट्स को चलाने के लिए लगभग 8 हजार लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश में ऑक्सीजन की सप्लाई की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए यह बैठक की है और इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव तथा अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपलब्ध थे। इस बैठक में PSA ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द देशभर में लगाने की बात हुई है, PSA ऑक्सीजन प्लांट ऐसा प्लांट होता है जो वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीज में बदलता है।
इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार के बाद गुरुवार को पीएम मोदी ने दुनिया में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर अपने मंत्रियों को अहम सलाह दी थी। मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम तस्वीरों और वीडियो में देख रहे हैं कि सभी लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी बनाएं घूम रहे हैं। यह अच्छा नजारा नहीं है और इससे हममें डर की भावना पैदा होनी चाहिए।
बैठक में पीएम मोदी ने नए मंत्रियों को कुछ टिप्स दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए मंत्रियों को अपने पूर्ववर्तियों से मिलकर उनके अनुभवों से सीखने के लिए कहा। प्रधानमंत्री ने नए मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा कि अब इसका हिस्सा नहीं रहे मंत्रियों ने काफी योगदान दिया, नए मंत्री उनसे सीख सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से समय पर कार्यालय पहुंचने और अपनी सारी ऊर्जा को मंत्रालय के काम में लगाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने नए मंत्रियों को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की सलाह दी।