नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की खबर के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है. बीजेपी के सहयोगी दल भी कैबिनेट में जगह पाने के लिए अब कोशिशों में जुट गए हैं. बिहार में एनडीए में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को भी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलने वाली. लेकिन सूत्रों के मुताबिक जेडीयू कैबिनेट विस्तार में एक मंत्री पद के लिए तैयार नहीं है. जेडीयू को कैबिनेट विस्तार में तीन मंत्री पद मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली में वो बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान वो अपनी पार्टी की मांगों को बीजेपी नेताओं के समक्ष रख सकते हैं.
जेडीयू की बड़ी उम्मीदें, विस्तार में एक सीट मंज़ूर नहीं
सूत्रों के मुताबिक़ जेडीयू चाहती है कि उसे कैबिनेट विस्तार में एक कैबिनेट और 2 राज्यमंत्रियों का पद मिलेगा. अभी तक की ख़बर के मुताबिक़ जेडीयू से पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है.
मंत्रिमंडल में बिहार के तीन नेताओं को जगह मिल सकती है
खबरों के मुताबिक मोदी मंत्रिमंडल में बिहार के तीन नेताओं को जगह मिल सकती है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, एलजेपी के सांसद पशुपति कुमार पारस और जेडीयू के आरसीपी सिंह को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.
परसों सुबह मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है
मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार को एक दिन के लिए टाला जा सकता है. दरअसल गठबंधन दलों से कैबिनेट विस्तार पर बातचीत जारी रहने के चलते यह फैसला किया गया है. इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली लौटने का भी इंतजार किया जा रहा है. जेपी नड्डा आज देर शाम हिमाचल प्रदेश के दौरे से दिल्ली लौटेंगे. उनके वापस लौटने के बाद जेपी नड्डा के दफ्तर से ही उन तमाम नेताओं को फोन किया जाएगा, जिन्हें मंत्री बनना है. इन नेताओं से जेपी नड्डा कल सुबह या दोपहर को मुलाकात भी कर सकते हैं. इसके बाद परसों सुबह मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.
दिल्ली रवाना हुए JDU अध्यक्ष आरसीपी सिंह, मोदी सरकार में बन सकते हैं मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवतः गुरुवार को कैबिनेट का विस्तार करेंगे. इस विस्तार में करीब 17-22 नए चेहरों को शामिल किया जाएगा. इधर मोदी कैबिनेट के विस्तार की खबरों के बीच मंगलवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. चर्चा के अनुसार, नए कैबिनेट में बिहार से तीन नेताओं को जगह मिल सकती है.
दरअसल, मोदी कैबिनेट में बिहार से जिन तीन नेताओं के नाम की चर्चा हो रही है उसमें जेडीयू से आरसीपी सिंह का नाम तय माना जा रहा है. इसके अलावा बीजेपी से राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी और एलजेपी कोटा से पशुपति पारस केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो जहां एक ओर जेडीयू की ओर से लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो जाएगी. वहीं, दूसरी ओर पारस की भी मंत्री बनने इच्छा पूरी हो जाएगी.
मंत्रिमंडल में जगह के लिए एलजेपी में बगावत की चर्चा
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में टूट के बाद ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए बगावत हुई है. सांसद और पशुपति पारस के भतीजे चिराग पासवान ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि अगर उनके चाचा को मंत्री ही बनना था तो उन्हें बताते. वो इनका चर्चा कर शामिल करते.
गौरतलब है कि केंद्रीय कैबिनेट में जगह बनाने को लेकर जेडीयू 2019 से ही जोर लगा रही थी. लोकसभा चुनाव के बाद हुए कैबिनेट विस्तार में जेडीयू कोटा से मंत्री के शामिल होने की बात पक्की थी. आरसीपी सिंह का नाम तय माना जा रहा था, लेकिन आखिरी क्षण फैसला बदल गया और 16 सांसद होने के बावजूद जेडीयू को कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई. अब इस बार जेडीयू का कैबिनेट में शामिल होना तय माना जा रहा है.