राष्ट्रीय जनता दल की सियासत भी चेहरों पर टिकी है। 5 जुलाई को स्थापना दिवस मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके पोस्टर और होर्डिंग से पार्टी के जो चेहरे गायब हैं उनकी चर्चा ज्यादा हो रही है।राजधानी में वीरचंद पटेल स्थित पार्टी कार्यालय पर लगे पोस्टर से तेज प्रताप यादव गायब हैं। राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और ट्विटर पर पार्टी प्रवक्ताओं से ज्यादा पॉलिटिकल रिएक्शन देने वाली डॉ. रोहिणी आचार्य को भी इस पर जगह नहीं दी गई है। इस पर तेजस्वी का चेहरा चमक रहा है।
तेजस्वी यादव को पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में ही पार्टी का मुख्य चेहरा घोषित किया जा चुका है। वे नेता प्रतिपक्ष भी हैं। RJD की सियासत में उनका चेहरा केंद्र में रहेगा। यह पोस्टर पर साफ दिख रहा है। जाहिर है, इसमें तेज प्रताप यादव की खुशी-नाखुशी का नजरअंदाज किया गया है। हालांकि, तेज प्रताप यादव कई बार कह चुके हैं कि उनके अर्जुन तेजस्वी यादव हैं और वे उनके कृष्ण हैं। यानी सारथी हैं।
मुख्य मंच के पोस्टर पर सिर्फ लालू और राबड़ी
पार्टी कार्यालय के अंदर मुख्य मंच पर जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें तेजस्वी यादव गायब हैं। मुख्य गेट वाले मुख्य पोस्टर को मंच वाले पोस्टर से एडजस्ट किया गया है। तेजस्वी के बारे में कोई गलत मैसेज कार्यकर्ताओं में न जाए या विरोधियों को कोई मौका न मिले इसका ख्याल रखा गया है। मंच वाले पोस्टर पर सिर्फ लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के फोटो हैं। इसी मंच से मुख्य आयोजन होना है। इसलिए यहां लाइटिंग का सबसे खास ख्याल रखा जा रहा है। रविवार सुबह से ही इसकी सेटिंग और प्रैक्टिस शुरू हो गई।
लालू प्रसाद के संदेश पर सबकी नजर
रविवार को दोपहर दो बजे से 6 बजे तक कई नेता- कार्यकर्ता वर्चुअली जुड़ेंगे, लेकिन स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम 5 जुलाई को साढ़े 10 बजे शुरू होगा, जब लालू प्रसाद दिल्ली से इसका वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। तेजस्वी यादव पटना में आयोजन का बागडोर संभालेंगे। पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से कार्यक्रम की रूपरेखा जिस भव्यता के साथ तैयार की गई थी। उसके अनुसार नहीं की जा रही है। लालू प्रसाद क्या संदेश देते हैं इसका इंतजार सभी को है। पार्टी ऑफिस को रोशनी से भी सजाया गया है। इसकी खूबसूरती देर शाम या रात के समय खूब दिखेगी। प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि आयोजन वर्चुअली ही हो रहा है, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता जहां कहीं भी हैं सभी में खुशी अपार है। सत्ता में वापसी को लेकर सभी बेकरार हैं।
राजद स्थापना दिवस रजत जयंती के उपलक्ष्य में राजद प्रदेश कार्यालय आज के कार्यक्रम के लिए पूर्णतः तैयार है!
आपका सतत समर्थन,
आपका बल
– राष्ट्रीय जनता दल! pic.twitter.com/oFnq5iCzc6— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 4, 2021