केंद्र सरकार द्वारा खुदरा एवं थोक व्यापार को भी सूक्ष्म‚ लघु और मध्यम उद्यम की श्रेणी में शामिल करने की घोषणा की गई है। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे खुदरा एवं थोक व्यापारियों को फायदा मिलेगा तथा सूक्ष्म‚ लघु एवं मध्यम उद्यम के क्षेत्र में मजबूती आएगी। उन्होंने केंद्र सरकार के इस निर्णय को स्वागतयोग्य कदम बताया तथा इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय सूक्ष्म‚ लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से एमएसएमई सेक्टर की मजबूती के साथ–साथ देश की आर्थिक प्रगति को धार मिलेगी। खुदरा एवं थोक व्यापारियों को वे सारी सुविधाएं प्राप्त होंगी‚ जो एमएसएमई सेक्टर को प्राप्त होती हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक थोक एवं खुदरा व्यापार को एमएसएमई से बाहर रखा गया था‚ परंतु केंद्र सरकार द्वारा जारी संशोधित दिशानिर्देशों के माध्यम से लगभग ढाई करोड खुदरा एवं थोक व्यापारियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि खुदरा एवं थोक व्यापारी बंधुओं को उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर निबंधन कराने की अनुमति होगी।
जातीय सर्वे के आंकड़ों ने मुसलमानों के बीच जातिविहीन समाज के मिथक को पूरी तरह खारिज दिया
बिहार में 2 अक्टूबर को जारी हुए जातीय सर्वे के आंकड़ों ने मुसलमानों के बीच जातिविहीन समाज के मिथक को...