उप मुख्यमंत्री सह आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु देवी ने कहा कि राज्य के निवासियों के जान–माल की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। आपदा से पीडि़त व्यक्तियों को ससमय राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े़ पदाधिकारियों को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ काम करने को कहा। रेणु देवी शनिवार को वीडि़यो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के अपर समाहत्र्ता (आपदा प्रबंधन)‚ प्रभारी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही थीं। बैठक में विभागीय अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत‚ परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल‚ एनड़ीआरएफ के समादेष्टा विजय सिन्हा‚ एसड़ीआरएफ के उप समादेष्टा केके झा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। मंत्री ने बिंदुवार समीक्षा के क्रम में नेपाल एवं राज्य के कुछ जिलों में अत्यधिक वर्षा के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि के मद्ेनजर सभी जिलों को संभावित बाढ़ को देखते हुए पूरी तैयारी रखने एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने बचाव एवं राहत कार्यों के दौरान महिलाओं विशेषकर गर्भवती महिलाओं एवं धातृ माताओं सहित बच्चों‚ बुजुर्गों एवं निःशक्तजनों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ राहत शिविरों में कोविड़–१९ टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। जिला आपातकालीन संचालन केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण एवं कार्य प्रणाली विभाग द्वारा विकसित ऑनलाइन रिपोटिग पोर्टल पर बाढ़ सहित विभिन्न आपदाओं से संबंधित इंट्री एवं अपडे़शन की समीक्षा के दौरान भी मंत्री ने आवश्यक निर्देश दिये।
बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी ,पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामान्य वर्ग 15.52% है
बिहार की नीतीश सरकार ने जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सोमवार को मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों...