मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत जल्द करेंगे जनता दरबार की दोबारा शुरुआत करने जा रहे हैं. जनता दरबार 4 केजी के अहाते में बने एक बड़े से हॉल में किया जाएगा. इसी का जायज़ा लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार शनिवार को अचानक ही 4 केजी परिसर में पहुंच गए. बताया जा रहा है कि जिस कमरे में जनता दरबार लगने वाला है उसी का उन्होंने मुआयना किया और जरूरी निर्देश भी अधिकारियों को दिए. जनता दरबार की शुरुआत किस तारीख से होगी इस पर फिलहाल जानकारी नही मिल पाई है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि जुलाई महीने में ही जनता दरबार लगना आरंभ हो जाएगा.
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना सुरक्षा के थोड़ी देर के लिए अपनी आवाश से बाहर निकले और इनकम टैक्स चौराहा होते हुए फिर अपने आवास लौट गए , दिल्ली से लौटने के बाद पहली बार सीएम हाउस से बाहर निकले थे , सीएम सचिवालय संवाद में नए बन रहे जनता दरबार का मुआयना भी किया , ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की मुख्यमंत्री का जनता दरबार एक बार फिर जल्द शुरू हो सकता है .
बता दें कि पहले एक अणे मार्ग में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में लोगों से मिलकर उनकी शिकायतें और समस्याएं सुनते थे. इसी जनता दरबार में तमाम विभागों के मंत्री और विभागीय आलाधिकारी उपस्थित रहते थे और आम जनता की कठिनाइयों की सुनवाई के साथ ही समस्याओं के निदान की कार्रवाई तुरंत शुरू हो जाती थी. वर्ष 2006 से 2016 तक इसका आयोजन होता रहा है.
हालांकि, बिहार में लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून लागू करने के बाद मुख्यमंत्री ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था. बीते जनवरी में ही सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार दोबारा शुरू किए जाने की जानकारी मीडिया के साथ साझा की थी. जानकारी के अनुसार, इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले की तरह प्रत्येक सोमवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री उपस्थित होंगे. प्रत्येक सोमवार को अलग-अलग विभागों के मामले लिए जाएंगे और संबंधित विभागों के अधिकारी भी जनता दरबार में मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए बड़ा शेड बनाया जा रहा है. जनता के दरबार में अधिकारियों और विभिन्न कर्मियों के भी बैठने की व्यवस्था होगी. लोगों के लिए पीने का पानी और शौचालय भी बनाये जा रहे हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री का मानना है कि जनता दरबार में आने वाले लोगों से सरकार के कामकाज की फीडबैक मिलती है. साथ ही कई प्रकार की समस्याओं की जानकारी भी मिलती है.