डिजिटल इंडिया कायर्क्रम के 6 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कर रहे हैं. पीएम मोदी के साथ डिजिटिल इंडिया को लेकर लाभार्थी अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Pm Narendra Modi ) ने 1 जुलाई 2015 को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम लॉन्च किया था, जिसको आज 6 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय आज के इस दिन को प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में एक विशेष अवसर के साथ चिह्नित करेगा.
Digital India Program Live Updates:-
ई-नाम पोर्टल पर किसान और व्यापारी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं
– प्रधानमंत्री ने कहा कि ई-नाम पोर्टल इसलिए बनाया गया है ताकि किसान देश की सभी मंडियों में अपनी फसल का सौदा कर सके. इस पोर्टल पर किसान और व्यापारी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं.कोरोना काल में डॉक्टर्स ने मानवता की सेवा की है- पीएम मोदी
कोरोना काल में डॉक्टर्स ने मानवता की सेवा की है- पीएम मोदी
– कार्यक्रम के दौरान एक डॉक्टर्स स बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि चिकित्सा दिवस पर देश के सभी चिकित्सकों को बधाई. कोरोना काल में डॉक्टर्स ने मानवता की सेवा की है.
शिक्षा का डिजिटल होना आज समय की मांग है- प्रधानमंत्री मोदी
– कार्यक्रम में लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिक्षा का डिजिटल होना आज समय की मांग है. अब हमारी कोशिश है कि गांव में सस्ती और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले. सस्ते मोबाइल और दूसरे माध्यम उपलब्ध हो ताकि गरीब से गरीब बच्चा भी अच्छी पढ़ाई कर पाएं.
डिजिटल इंडिया से गरीबों और किसानों को भी फायदा
– रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 6 साल डिजिटल इंडिया के पूरे हो गए. गरीबों के बैंक खाते खोले गए. कल्याणकारी योजनाओं के पैसे सीधे गरीबों के बैंक खाते में डाले हैं. आज डिजिटल एग्रीकल्चर के जरिए किसान अपनी फसल बेच रहे हैं.
लोगों को सशक्त बनाना डिजिटल इंडिया का मकसद- रविशंकर प्रसाद
– कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोगों को सशक्त बनाना डिजिटल इंडिया का मकसद है. हमारा लक्ष्य डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाया है. देश में आज 50 हजार स्टार्टअप शुरू हो चुके हैं. टेलीमेडिसिन सेवाएं भारत को और अधिक मजबूत करेंगी.
डिटिजल इंडिया कार्यक्रम शुरू
– डिटिजल इंडिया कार्यक्रम शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का संबोधन हो रहा है.
बैकग्राउंड
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे. कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया की प्रमुख उपलब्धियों पर एक वीडियो प्रेजेंटेशन दिखाया जाएगा. इसके बाद डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री का एक इंटरऐक्टिव सत्र होगा. इस इंटरऐक्टिव सत्र के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा, जिसमें वह डिजिटल इंडिया की विभिन्न उपलब्धियों और लोगों को जोड़ने में वर्षों से चली आ रही सफलता की कहानी बताएंगे. प्रधानमंत्री योजना के अभी तक के विकास और आगे के विकास कार्यों पर भी अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे. इस सत्र का संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अजय साहनी करेंगे.
इस कार्यक्रम के बारे में डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के एमडी और सीईओ, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के नेशनल ई-गवर्नेंस डिविडन (एनईजीडी) के अध्यक्ष और सीईओ अभिषेक सिंह कहते हैं कि यह एक बहुत ही इंटरऐक्टिव तथा जानकारीपूर्ण सत्र होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री देश भर से डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों के साथ बात करेंगे. यह हमारे लिए गर्व का क्षण है क्योंकि प्रधानमंत्री से हमें जो मार्गदर्शन और समर्थन मिला है, वह अद्वितीय है. हम उनके गतिशील नेतृत्व में डिजिटल इंडिया पहलों को आगे ले जाने के लिए तत्पर हैं.