विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना समेत राज्य के अन्य जिले में जलजमाव को लेकर सरकार पर प्रहार किया है। राजधानी समेत कई जिले में मूसलधार बारिश हो रही है। इस वजह से कई जिले में जलजमाव हो गया है। ॥ तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को भ्रष्ट बताते हुए विपक्षी दलों के विधायकों के क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। अपने ट्वीट में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधान सभा में मैंने कटाव और बाढ़ संबंधी कई प्रश्न पूछे लेकिन नीतीश सरक ार झूठे आश्वासन के सिवाय धरातल पर कोई ठोस कार्य नहीं करती। महीनों पहले चेताने के बाद भी सरकार ने कटाव रोकने के लिए मजबूत उपाय नहीं किये। विपक्षी के साथ सरकार के मंत्री सौतेला व्यवहार करते हैं। इस दौरान उन्होंने विधानसभा में पूछे गये सवालों का फाोटो भी साझा किया।
राष्ट्रीय जनता दल ने 5 जुलाई को पार्टी स्थापना दिवस की सिल्वर जुबली मनाने की तैयारी को लेकर बैठक की। पार्टी प्रवक्ताओं की बैठक राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर की गई। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रामक रहना है। हालांकि, लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मीटिंग में नहीं पहुंचे। जबकि, वे इन दिनों पटना में ही हैं।
प्रवक्ताओं को पार्टी ऑफिस में रहने का निर्देश
प्रवक्ताओं की बैठक में तेजस्वी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता श्याम रजक, मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र , प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, भोला यादव, रामानुज प्रसाद समेत कई नेता उपस्थित रहे। बैठक में तय हुआ कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मुखर रहना है और तार्किक तरीके से अपनी बात जनता के बीच रखनी है।
बिहार सहित देश के हर राज्य में RJD अपना स्थापना दिवस मनाएगी और लालू प्रसाद उसका वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। शनिवार को देर शाम तक चली बैठक में पार्टी के 17 में से 14 प्रवक्ताओं ने शिरकत की। तेजस्वी यादव ने प्रवक्ताओं को हिदायत दी कि उन्हें पार्टी ऑफिस में बैठना है।
28 को विधायकों की बैठक होगी
प्रवक्ताओं की बैठक रविवार को भी राबड़ी देवी आवास में होगी। इसके बाद 28 जून को विधायकों की बैठक होगी। 29 जून को स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर तैयारी समिति की बैठक पार्टी कार्यालय में की जाएगी। राजद स्थापना दिवस के जरिए शक्ति प्रदर्शन भी करना चाह रही है। सरकार को पार्टी की मजबूती का संदेश देना चाह रही है।