राजधानी पटना समेत कई जिलों में शनिवार को तड़़के तेज गरज के साथ हुई भारी बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़़ कर रख दी। भारी बारिश से बिहार विधानसभा परिसर और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत कई मंत्रियों और विधायकों के आवास तथा कई इलाकों में जलजमाव हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक पटना में शुक्रवार से १४६ मिलीमीटर बारिश हुई है‚ जो कि एक दशक में सबसे अधिक है। पूरे जून माह में अब तक २५९ मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले दो दिनों तक राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। ॥ विभाग ने बताया कि शनिवार को सुबह में तेज गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई। सुबह नौ बजे तक बारिश रुक गयी‚ लेकिन पटना की पॉश कॉलनियों से लेकर गलियों और मुहल्लों तक की सूरत बिगड़़ी नजर आयी। कई इलाकों में सड़़कों पर घुटनों तक पानी जमा रहा। राजधानी के श्रीकृष्णपुरी तथा पटेल नगर समेत शहर के ज्यादातर इलाकों में जलजमाव हो गया। पाटलिपुत्रा‚ दीघा‚ राजीव नगर‚ आशियाना नगर‚ केसरी नगर‚ राजेंद्र नगर के साथ कई ऐसे मोहल्ले हैं‚ जो रात की बारिश के बाद जलमग्न हो गये। कई इलाकों में सड़़कों पर घुटनों तक पानी जमा रहा‚ जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बिहार विधानसभा परिसर भी इस बारिश में जलमग्न दिखा। विधानसभा के मुख्य द्वार से लेकर अंदर तक सडक पर लबालब पानी भरा दिखा। इसके कुछ दूरी पर स्थित उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आधिकारिक बंगले का भी यही हाल था। वहां भी मुख्य द्वार से लेकर अंदर परिसर तक का हिस्सा जलमग्न रहा। हालांकि‚ पटना नगर निगम के अधिकारियों ने दावा किया कि अधिकतर मुख्य सड़़कों से पंप के जरिये दोपहर तक पानी निकाल दिया गया‚ लेकिन निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। बारिश के कारण राजधानी के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी। शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान ३०.४ डिग्री‚ जबकि न्यूनतम तापमान २३.२ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर‚ लगातार बारिश की वजह से ज्यादातर नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है‚ जिससे बाढ का खतरा पैदा हो गया है। गौरतलब हो कि राज्य के कई जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उत्तर बिहार के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था‚ जबकि कई इलाकों में येलो अलर्ट भी किया गया है।
राज्य में शनिवार को वज्रपात से कुल सात लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को आधी रात के बाद कई जिलों में भारी बारिश और तेज गरज के साथ बिजली गिरने की घटना हुई। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया है कि ठनका गिरने से पटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं‚ मुजफ्फरपुर में दो‚ शेखपुरा में दो‚ लखीसराय और सीतामढ़ी में एक–एक व्यक्ति की जान चली गयी।
जदयू के पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन ने पार्टी से दिया इस्तीफा
बिहार में जदयू में खलबली मचती दिखाई दे रही है। यहां पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन ने पार्टी से इस्तीफा...