मुजफ्फरपुर के नडियार गांव में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग जख्मी हैं. यह घटना शुक्रवार की सुबह चार बजे की है. मीनापुर के पानापुर ओपी के नडियार गांव के पास एनएच-28 की है. जख्मी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मृतकों की डेड बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सड़क हादसे में बस और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. एएसपी (वेस्ट) सैयद इमरान मसूद के अनुसार बस और ट्रक के बीच हुए जोरदार टक्कर के कारण चार लोगों की मौत हुई है. बस में सवार लोग बरात से अपने घर लौट रहे थे.
बताया जा रहा है कि ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गया है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. NH 28 पर एक लेन में आवागमन बाधित है, जिसे चालू कराने में पुलिस जुटी हुई है. घटना की सूचना पीड़ित परिवारों को दे दी गई है. बता दें कि हाल में एनएच 28 पर कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं.
मृतकों की सूची
रमेश तिवारी
अभिनव कुमार
मुकुंद कुवर
धर्मेंद्र कुमार
जख्मी की सूची
राहुल कुमार
गोलू कुमार
रितक कुमार
विपुल कुमार
सोनू कुमार
मो. इजाज
नवल सिंह
मोनू कुमार
राम पुकार सिंह