बिहार के पूर्व डिप्टी CM और BJP के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने माल्या और चोकसी के बहाने राजद सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। कहा है कि चोकसी, माल्या हो या लालू-राबड़ी-तेजस्वी कोई भी आर्थिक अपराधी हो, जेल जाने से नहीं बचेगा।
अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि भगोड़े अमीरों के रुपए जब्त कर बैंकों को सौंपना भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बड़ी सफलता है। जबसे केंद्र में सरकार बनी है तब से भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति से काम किया जा रहा है। मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि लालू परिवार की भी 50 से ज्यादा संपतियां जब्त की गई हैं। उन्हें भी जेल जाना होगा।
भ्रष्टाचार मुक्त शासन करना बड़ी उपलब्धि
सुशील मोदी ने कहा कि UPA काल में धोखाधड़ी से बैंकों के करोड़ों रुपए लूटने वाले विजय माल्या, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी की सम्पत्ति जब्त कर 9,371 करोड़ की राशि बैंकों को सौंपना NDA सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बड़ी उपलब्धि है। आगे कहा कि बैंकों का पैसा लेकर विदेश भागने वाले मेहुल और नीरव संबंधित देशों की जेल में हैं। माल्या के भारत प्रत्यर्पण के विरुद्ध लंदन हाईकोर्ट में मुकदमा हार गया है। उसे फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की अनुमति नहीं मिली।
उन्होंने कहा कि बिहार में चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद और मनी लांड्रिंग के मामले में अभियुक्त राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव जमानत पर हैं। किसी को दोषमुक्त नहीं किया गया है। यदि राजद नेतृत्व में जरा भी लोक लज्जा होती तो तीनों नेता बरी होने तक राजनीति से दूर रहते।