मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि विकास कार्यों के साथ–साथ अन्य योजनाओं में भी बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बिहार के विकास में बैंक अपनी सहभागिता और बढायें। हर ग्राम पंचायत में बैंक की शाखा खोली जाए। वर्ष २०२०–२१ में राज्य का क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो ४६.४० प्रतिशत रहा है‚ जबकि पूरे देश का ७६.५ प्रतिशत रहा है। इस मामले में लक्ष्य से हम लोग काफी पीछे हैं। राष्ट्रीय स्तर तक सीडी रेशियो के लक्ष्य को लाने की कोशिश करें। यहां के लोगों का पैसा यहां के बैंकों में जमा होता है। जबकि यहां का पैसा विकसित राज्यों में चला जाता है। बिहार के लोगों का बैंकों पर पूरा भरोसा है‚ जिस कारण वे अपना पैसा बैंकों में रखते हैं। कुछ राज्य ऐसे हैं जिनका सीडी रेशियो १०० प्रतिशत से ऊपर है। बिहार के कई जिलों में लक्ष्य से काफी कम सीडी रेशियो है। पटना जो काफी एक्टिविटी वाला जिला है जबकि उसका सीडी रेशियो ३९.२२ प्रतिशत है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार १ अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की ७६वीं बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ‘मुझे खुशी है कि आज ७६वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में शामिल होने का मौका मिला है। हर साल होने वाली एसएलबीसी की पहली बैठक में अधिकतर बार मैं शामिल हुआ हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘एमएसएमई (सूक्ष्म ‚ लघु एवं मध्यम उद्योग) के क्षेत्र में बिहार में काफी संभावनाएं हैं। एमएसएमई क्षेत्र में बढावा देने के लिए आपके सहयोग की जरूरत है। अगले वर्ष के एसीपी में एमएसएमई के लिए ३५ हजार करोड रुपये का लक्ष्य रखा गया है‚ मेरा निवेदन है कि इसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का जो पैसा यहां जमा है उसी का हिस्सा आपको लगाना है। मेडिकल के क्षेत्र में तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढाने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। बिहार में इथेनल उत्पादन की काफी संभावनाएं हैं इसके लिए कई प्रस्ताव आ रहे हैं‚ जिसमें आपके सहयोग की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में १० लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है और इससे १ करोड २७ लाख परिवार जुड चुके हैं। जीविका समूहों की बैंकों द्वारा मदद करने की जरूरत है।
GST काउंसिल की बैठक आज, इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले GST सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
GST काउंसिल की आज यानी 9 सितंबर को बैठक होगी. इस बैठक में इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले GST सहित...