पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मंगलवार को नितिन गडकरी‚ केन्द्रीय मंत्री‚ सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मुलाकात कर राज्य के पुल एवं राष्ट्रीय राजमार्गों की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में चर्चा की। इस बैठक में जनरल वीके सिंह‚ राज्यमंत्री‚ सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय‚ भारत सरकार भी उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री के साथ हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। भारत सरकार शीघ्र ही पटना से साहेबंज होते हुए केसरिया के रास्ते अरेराज को नया राष्ट्रीय उच्च पथ के रूप में अधिसूचित करेगी और इसी के साथ जेपी सेतु के समानांतर नया ४ लेन पुल बनाने का रास्ता साफ हो गया। जेपी सेतु के समानांतर नया ४ लेन पुल बनानेे के लिए सहमति प्रदान की गई। बिहटा से कोईलवर पथांश ४ किमी लंबाई का अलग से निविदा करके भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने की सहमति बनी। आमस–दरभंगा एक्सप्रेस वे की निविदा शीघ्र जारी करने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा आमस से दरभंगा १८९ किमी लंबे पथ के लिए भ ू–अर्जन का कार्य अग्रिम स्टेज में पहुंच गया है। अतः इसकी निविदा जारी होने के फलस्वरूप मानसून की समाप्ति के बाद इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा। केन्द्रीय मंत्री ने बिहार राज्य के सभी सडक एवं पुल के निर्माण हेतु भारत सरकार की ओर से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने राज्य में भू–अर्जन के कार्य को अैार तेजी से आगे बढाने का अनुरोध किया। बिहार राज्य के लिए पीएम पैकेज में समाहित योजनाओं की प्रगति तेजी से चल रही है। उसकी समीक्षा के क्रम में मंत्री पथ निर्माण विभाग द्वारा यह प्रस्ताव दिया कि लगभग ०७ योजनायें उद्घाटन/शिलान्यास के लिए तैयार हैं जिनकी लागत २०‚००० करोड़़ रुपये है। इन योजनाओं के शिलान्यास/ उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया जाये॥।