मानसून के दौरान पटना एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में जल निकासी हेतु विभाग द्वारा की तैयारियों की वर्चुअल बैठक के माध्यम से समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री–सह– नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बारिश के दौरान जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। विगत बैठकों में जन–प्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों के आलोक में विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि १७ जून को मैं स्वयं पटना महानगर के विभिन्न इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था का जायजा लूंगा। बैठक के दौरान पटना साहिब के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुझाव देते हुए कहा कि पटना शहरी क्षेत्र के जल–जमाव से संबंधित किए जा रहे कायोंर् में २०१९ में बारिश के कारण आई बाढ को बेंचमार्क मानते हुए व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने नाला उडाही के क्रम में निकाली गई गाद के डिस्पोजल एवं साफ–सफाई के साथ–साथ पंपिंग स्टेशनों के संचालन की स्थिति का समुचित अनुश्रवण किए जाने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने सैदपुर से गायघाट तक नाला को पाट कर उस पर अच्छी सडक निर्माण का सुझाव दिया एवं बडी शहरी योजनाओं के क्रियान्वयन के क्रम में स्थानीय इलाकों में जल निकासी प्रबंधन पर भी विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यकता बतायी। वर्चुअल बैठक में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रोड रेस्टोरेशन के लिए विभाग द्वारा किए गए कायोंर् की सराहना करते हुए कहा कि पटना महानगर के लिए तैयार किए जा रहे मास्टर ड्रेनेज सिस्टम को अंतिम रुप देने के पहले जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रेजेंटेशन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बादशाही नाला दक्षिणी पटना के सुव्यवस्थित विकास के लिए महत्वपूर्ण नाला है। इसको मास्टर ड्रेनेज सिस्टम के अंतर्गत लिया जाना चाहिए। उन्होंने बाकरगंज नाला की उडाही नियमित रूप से श्रृंखलाबद्ध तरीके से किए जाने की आवश्यकता बताते हुए लालजी टोला‚ मदन लाल जैन गली‚ किदवईपुरी‚ करबिगहिया‚ पीएनटी कलोनी इत्यादि अन्य स्थानों पर भी जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता बतायी।
बैठक के दौरान पाटलिपुत्र के सांसद राम कृपाल यादव‚ कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा‚ दीघा के विधायक संजीव चौरसिया सहित पटना महानगर के अन्य विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बताया कि विगत बैठक में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त सुझावों पर विभाग एवं बुडको द्वारा समीक्षोपरांत आवश्यक कार्रवाई की गई है। आज की बैठक में भी कुछ महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं।
जिस पर संबंधित पदाधिकारियों के माध्यम से समीक्षोपरांत आवश्यक क्रियान्वयन की कार्रवाई की जाएगी। बुडको के प्रबंध निदेशक रमण कुमार ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन के क्रम में ६२३ किलोमीटर लंबी सडकों में से ५९१ किलोमीटर सडकों का रेस्टोरेशन पथ निर्माण‚ बुडको एवं पटना नगर निगम के समन्वय के साथ कर दिया गया है। जल निकासी हेतु सभी पंपिंग स्टेशन पर अभियंता एवं तकनीकी कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है एवं नियंत्रण कक्ष के माध्यम से इस पर लगातार नजर रखी जा रही है। बैठक के दौरान पटना नगर निगम के नगर आयुक्त श्री हिमांशु राय ने जल निकासी के लिए की गई व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि नगर प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार हैं एवं मानसूनी बारिश के दौरान दो से तीन घंटे अंदर सभी इलाकों से जल निकासी हेतु मुकम्मल प्रबंध किए गए हैं।