बिहार सरकार में SC-ST और लघु जल संसाधन मंत्री संतोष मांझी (पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे) के पटना स्थित सरकारी आवास में अचानक आग लग गई। बुधवार सुबह आग से अचानक अफरा-तफरी मच गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है।
हालांकि, अब तक लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आगजनी के बाद इलाके में सनसनी मच गई। आवास के आसपास लोगों की भीड़ लग गई है।
परिवार के साथ घर में थे मंत्री
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि आग की लपटें बहुत तेज थीं। आग के वक्त मंत्री संतोष मांझी अपनी पत्नी दीपा मांझी, बेटे आदित्य और बेटी गुड़िया के साथ में ही थे। कर्मचारियों ने मंत्री समेत पूरे परिवार को घर से बाहर निकला। गनीमत थी कि आवास पर मौजूद सभी लोग बाल-बाल बच गए। अभी संतोष मांझी और पूरा परिवार गार्ड आउट हाउस में है।
शार्ट सर्किट से लगी आग
हम प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री के आवास में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। आग की चपेट में आने से सोफा, बेड, फर्नीचर, कपड़े और AC जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड के अधिकारी के अनुसार, शार्ट सर्किट की वजह की आग लगी है। करीब आधे घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।