पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार में कोरोना के 920 नये केस मिले. इसमें जहानाबाद और शेखपुरा में सिर्फ एक-एक नया केस मिला. इधर पटना में भी केवल 87 नये केस मिले हैं. राज्य में पटना सहित तीन ऐसे जिले हैं जहां पर नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 50 से ऊपर पायी गयी है.
इसके अलावा जिन जिलों में 10 से कम नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं उसमें अरवल में आठ,औरंगाबाद में नौ, बांका में चार, भोजपुर में नौ, बक्सर में सात, जमुई में आठ, जहानाबाद में व शेखपुरा में एक-एक, कैमूर में सात, खगड़िया में छह, नवादा में नौ, रोहतास में पांच, शिवहर में आठ, सीतामढ़ी में सात और पश्चिम चंपारण में सात नये पॉजिटिव शामिल हैं.
इसके अलावा 10 से अधिक जिन जिलों में नये पॉजिटिव पाये गये हैं उनमें अररिया में 32, बेगूसराय में 34, भागलपुर में 24, दरभंगा में 49, पूर्वी चंपारण में 32, गया में 24, गोपालगंज में 39, किशनगंज में 44, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 34 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.
मधुबनी में 52, मुंगेर में 29, नालंदा में 20, पूर्णिया में 48, सहरसा में 22, समस्तीपुर में 14, सारण में 25, सीवान में 18 और वैशाली में 23 नये पॉजिटिव केस शामिल हैं. अन्य राज्यों के पांच लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.
ब्लैक फंगस से छह की मौत, 18 नये मरीज भर्ती, चमकी बुखार को लेकर एडवाइजरी जारी
पटना समेत प्रदेश में अब ब्लैक फंगस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इससे अभी तक पटना में करीब 45 मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को पटना में 18 नये मामले मिले. वहीं, छह मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. एम्स में भर्ती मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है. वर्तमान में एम्स में 104 तो आइजीआइएमएस में 113 मरीज इलाज करा रहे हैं.
पीएमसीएच में भी मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. 24 घंटे के अंदर पीएमसीएच में 11, आइजीआइएमएस में 2 व एम्स में पांच नये मरीज भर्ती किये गये हैं. वहीं, आइजीआइएमएस में 14 व एम्स में छह का सफल ऑपरेशन किया गया.
आईजीआईएमएस में पिछले २४ घंटे में ६ कोरोना संक्रमित और ५ म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) मरीजों की मौत हो गई जबकि कोरोना के ७ और ब्लैक फंगस के २ नए मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए एड़मिट किया गया। वहीं पिछले २४ घंटे में ठीक होने के बाद ११ कोरोना मरीजों को अस्पताल से डि़स्चार्ज किया गया। यह जानकारी मेडि़कल सुपरिटेंडें़ट सह कोविड़–१९ के नोड़ल ऑफिसर प्रो. मनीष मंड़ल ने दी। अस्पताल में फिलहाल कुल १९० कोरोना मरीज इलाजरत हैं‚ जबकि २०० ऑक्सीजनयुक्त बेड़ खाली हैं।
आईजीआईएमएस में २४ घंटे में म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के इलाजरत ५ मरीजों की मौत हो गई। उनमें से गंभीर अवस्था में इलाज के अस्पताल पहुंचे २ मरीजों की मौत आधा घंटे और डे़ढ़ घंटे के अंदर हो गई। मृत सभी मरीजों का ब्रेन में इंफेक्शन हो गया था जबकि कुल एड़मिट ११३ मरीजों का अस्पताल में फिलहाल इलाज चल रहा है। उनमें से ८ म्यूकरमाइकोसिस मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं‚जबकि ९१ म्यूकरमाइकोसिस मरीज कोरोना निगेटिव हैं। २ नए मरीजों को एड़मिट किया गया है जबकि संदिग्ध एड़मिट मरीजों की संख्या २ हैं। १४ मरीजों का ऑपरेशन भी किया गया है। ‘
एम्स में कोरोना से ४ मरे॥ पटना एम्स में रविवार को चार लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि ७ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एड़मिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं। नोड़ल आफिसर ड़ॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना के २५ वर्षीय अविनाश कुमार सिंह‚ वैशाली की ५७ वर्षीय पूनम देवी‚ दानापुर की ५२ वर्षीय कुंती देवी और भागलपुर के ७१ वर्षीय नरसिंह जायसवाल की मौत कोरोना से हो गयी है । वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड़ में ७ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है‚ जिसमें पटना‚ वैशाली‚ पूर्णिया‚ नेपाल‚ सुपौल‚ अरवल समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं । इसके अलावा एम्स में ९ लोगों ने कोरोना को मात दी‚ जिन्हें अस्पताल से डि़स्चार्ज कर दिया गया। रविवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड़ में एड़मिट कुल १०४ मरीजों का इलाज चल रहा था
एनएमसीएच में एक मरा
कोरोना अस्पताल एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत शनिवार की देर रात इलाज के दौरान हो गयी। मृतका निजामपुर नौबतपुर‚ पटना निवासी ६२ वर्षीया शांति देवी है। अस्पताल अधीक्षक ड़ॉ. विनोद कुमार सिंह एवं एपिडे़मियोलॉजिस्ट ड़ा. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मरीज कोगंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। चिकित्सकों ने बताया कि मृतका के शव का सरकार व ड़व्ल्यूएचओ की गाइड़लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कराया जायेगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी चल रही है। अस्पताल में अब तक ६५१ कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही‚ ३० से अधिक कोरोना संदिग्ध मरीजों की भी मौत हुई है।
पीएमसीएच में एक की मौत
पीएमसीएच में रविवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। कोरोना वार्ड में एक नया मरीज भर्ती किया गया और दो मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना वार्ड में दस मरीज भर्ती है। उनमें तीन मरीज पटना जिले के हैं और सात मरीज अन्य जिलों के हैं।
चमकी बुखार को लेकर एडवाइजरी जारी
स्वास्थ्य विभाग ने बरसात के मौसम में बच्चों में होनेवाली जानलेवा बीमारी एइएस व जेइ को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें एइएस व जे प्रभावित जिलों में इसकी पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भी इसकी पिछले सप्ताह समीक्षा की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि यह गंभीर बीमारी है जो अधिक गर्मी एवं नमी के मौसम में फैलती है. इस बीमारी का खास असर एक से 15 वर्ष तक के आयु वाले बच्चों को ज्यादा प्रभावित करती है. इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को समय पर इलाज किया जाये तो वह पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं.
उन्होंने बताया कि इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष थीम दिया गया है ‘चमकी को धमकी’. चमकी बुखार से पीड़त बच्चों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मुफ्त में एंबुलेंस सेवा दी जाती है. इसके लिए पीड़ित को 102 नंबर पर डायल कर एंबुलेंस बुलाना है.