कोरोना संक्रमण की दर घट रही है‚ फिर भी सभी लोगों को सचेत रहना है। आगे आने वाली चुनौती से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी की गई है। हमलोग कोरोना से बचाव के लिए सभी जरुरी कदम उठा रहे हैं। अधिक से अकि लोगों का टीकाकरण कराना सरकार का उद्ेश्य है।’ ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरटीपीसीआर जांच के लिए १२१ टीका एक्सप्रेस तथा ४ और चलंत टेस्टिंग वैन को रवाना करने के मौके पर कहीं। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज शहरी क्षेत्रों के लिए टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है। मैं इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष तौर पर बधाई देता हूं। चलंत टेस्टिंग वैन की शुरुआत पहले की जा चुकी है।आरटीपीसीआर टेस्टिंग के लिए आज चार और चलंत टेस्टिंग वैन को भी रवाना किया गया। राज्य में टेस्टिंग की संख्या और बढ़ायी जा रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में पहले से ११८ टीका एक्सप्रेस चलाकर लोगों का वैक्सिनेशन कराया जा रहा है। बृहस्पतिवार को शहरी क्षेत्रों के लिए १२१ टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई। टीका एक्सप्रेस से लोगों को टीका कराने में सहुलियत होगी। लोगों को यह सुविधा उनके घर पर ही उपलब्ध होगी और वहां उनका पूरा डि़टेल लेकर रिकॉर्ड़ में रखा जायेगा। साथ ही टीके के दूसरे ड़ोज की तिथि की जानकारी दी जाएगी और उन्हें दोबारा टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोगों का उद्ेश्य है कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराएं। इसको लेकर भी सभी स्तर पर काम किये जा रहे हैं। केंद्र सरकार भी इसमें सहयोग कर रही है। केंद्र सरकार के द्वारा भी टीके की उपलब्धता को लेकर सहमति दी गई है। केंद्र सरकार की गाइड़लाइन का पालन करते हुए टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग कोरोना से बचाव के लिए सभी जरुरी कदम उठा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ–साथ सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। प्रभारी जिलों के मंत्री से जिले का फीड़बैक लिया जाता है। जिले के फीड़बैक के आधार पर सभी जरुरी कदम उठाये जा रहे हैं। लोगों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए हमलोग पूरी तरह प्रयासरत हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और चंचल कुमार तथा सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे‚ जबकि वीडि़यो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी‚ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्ड़ेय‚ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय अधिकारी जुड़े हुए थे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय ग्रीन हाईड्रोजन सम्मेलन को किया संबोधित, बोले- परिवर्तन से गुजर रही दुनिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में ग्रीन हाइड्रोजन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान...