जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने जदयू कार्यकर्ताओं के साथ–साथ लोगों से अपील की है कि कोरोना के टीकाकरण को जनअभियान का रूप दें। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में समाज की‚ देश की‚ मानवता की सबसे बडी सेवा यही है कि हम सभी टीकाकरण को सफल बनाने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया हो वे शीघ्र टीका लें और इसके लिए अपने परिवार के अन्य सदस्यों और आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया हो वे समय पर दूसरा डोज भी लें।
श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार के प्रयासों और जनसहयोग से संक्रमण दर और रिकवरी दर काफी कम हो गई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना पर निर्णायक जीत के लिए जरूरी है कि हम टीका से कोरोना पर चोट करें और वैक्सीन का सुरक्षा–कवच पहनें। इस महामारी से लडने में वैक्सीनेशन ही सबसे कारगर उपाय है। वैक्सीन हमारे शरीर को वायरस को पहचानने और उसके खिलाफ एंटीबडी बनाने में मदद करती है। चेचक‚ कॉलरा‚ पोलियो जैसे रोगों से हम लड और जीत पाए तो वैक्सीन की ही बदौलत। हमें तो उन वैज्ञानिकों का शुक्रगुजार होना चाहिए जिन्होंने एक साल से भी कम के रिकॉर्ड समय में कोरोना की वैक्सीन विकसित की। इससे पहले मम्स की वैक्सीन चार साल में विकसित हुई थी और उससे भी पहले जाकर देखें तो हम पाएंगे कि एक वक्त वह भी था जब महामारियों की वैक्सीन बनने में कई–कई दशक लगे और तब तक करोडों लोग उसके शिकार बन चुके होते थे।
पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों के लिए खास प्लान तैयार!
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश आक्रोशित है।...