राज्य में कोरोना से ठीक होने का दर यानी रिकवरी दर 96% के पार चली गयी है. सोमवार को यह 96.67% दर्ज की गयी. वहीं, जिलावार रिकवरी दर की बात करें तो कई जिलों में इसका आंकड़ा 98 फीसदी के पार भी पहुंच गया है, जबकि कुछ जिलों में 94% पर ही रिकवरी दर अटकी हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम किशनगंज में 92.6% रिकवरी दर है, जबकि सबसे अधिक कैमूर, जहानाबाद और नवादा में 98.3% रिकवरी दर है. 13 जिलों में 97% के अधिक रिकवरी दर पहुंच गयी है. इसके अलावा छह जिलों में 98% या उससे अधिक दर्ज गयी है. वहीं, 19 जिलों में 97% या उससे कम रिकवरी दर है.
पूर्णिया, सारण और शेखपुरा भी बेहतर
छह जिलों में रिकवरी दर 98% या उससे अधिक है. इनमें पूर्णिया, सारण और शेखपुरा में 98%, जबकि जहानाबाद, कैमूर व नवादा में 98.3% रिकवरी दर है. इनके अलावा 13 जिले मसलन पटना में 97.5%, गया में 97.7%, भागलपुर में 97.3%, सारण में 97.3%, आैरंगाबाद में 97.8%, वैशाली 97.4%, रोहतास में 97.4%, भोजपुर में 97.0%, जमुई में 97.9%, बक्सर में 97.2%, लखीसराय में 97%, बांका में 97.6% और अरवल में 97.4% तक रिकवरी दर पहुंच गयी है.
19 जिलों में 97 फीसदी से कम
राज्य के कई जिलों में 94 से लेकर 97 से कम रिकवरी दर है. रिपोर्ट के अनुसार 19 जिले ऐसे हैं जहां रिकवरी दर 97 फीसदी से कम है. इसमें दरभंगा में 93.7, खगड़िया में 96.4, किशनगंज में 92.6, सीतामढ़ी में 95.7, शिवहर में 94.3, मुजफ्फरपुर में 96.7 फीसदी रिकवरी दर पहुंच गयी है.
बेगूसराय में 95.5, नालंदा में 95.1, पश्चिमी चंपारण में 96.2, समस्तीपुर में 94.6, पूर्वी चंपारण में 95.8, मधुबनी में 96.1, कटिहार में 95.9, सुपौल में 94.6, गोपालगंज में 96.2, सीवान में 96.1, मुंगेर में 95.9, अररिया में 93.9 और मधेपुरा में 94.6 फीसदी रिकवरी दर पहुंच गयी है.
पटना में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज पटना सदर प्रखंड यानी पटना शहर में हैं. बिहार सरकार के आंकड़ों के मुताबिक पटना में सोमवार सुबह आठ बजे तक कोरोना के कुल 1940 एक्टिव केस थे. इसमें सबसे ज्यादा पटना सदर प्रखंड में 1387 केस हैं. वहीं, इसके बाद सबसे अधिक फुलवारी शरीफ में 99, बाढ़ में 89, संपतचक में 80, दानापुर में 62, मसौढ़ी में 30, मोकामा में 27 एक्टिव केस हैं. अन्य प्रखंडों में इससे भी कम एक्टिव केस हैं. बेलछी, धनरूआ, मनेर, दनियावां में तो चार-चार एक्टिव केस ही हैं.
जिले के इन 1940 एक्टिव केसों में से 1727 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, यानी उनमें हल्के लक्षण हैं और वे घर में रहकर ही ठीक हो रहे हैं. दूसरी ओर जिले के विभिन्न अस्पतालों में अभी 213 मरीज भर्ती हैं. सोमवार सुबह के इन आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 552 मरीज कोरोना से लड़कर रिकवर हुए. वहीं जिले के कुल एक्टिव केसों में 1267 पुरुष और 673 महिलाएं शामिल हैं.
बीते 24 घंटे में सामने आये 155 नये केस
सोमवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान जिले में 155 नये कोरोना मरीज मिले हैं. इसमें आइजीआइएमएस की लैब में सबसे अधिक 39 पाॅजिटिव केस मिले हैं, वहीं पटना एम्स की लैब में 24, सरल पैथ लैब में हुई जांच में 28, आरएमआरआइ में हुई जांच में 23 पाॅजिटिव केस शामिल हैं.
15 दिनों में 19 लाख लोगों की जांच
कोरोना जांच को लेकर बिहार सरकार ने सोमवार को पटना उच्च न्यायालय में रिपोर्ट दाखिल की है. इसमें कहा गया है कि पिछले 15 दिनों में बिहार में 19 लाख लोगों की कोरोना जांच की गयी. कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं बचाव को लेकर सरकारी व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे मुख्य न्यायाधीश संजय करोल एवं न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ में यह रिपोर्ट पेश की गयी.
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को कहा था कि वह इस संबंध में ज़िले वार रूप से पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं. कोर्ट यह जानना चाहा था कि राज्य में कोरोना जांच की क्या स्थिति है. सरकार द्वारा मई महीने का रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गयी. रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पिछले 15 दिनों मे करीब 19 लाख लोगो की कोरोना जांच हुई है. इसमें बक्सर जिले में 27 मई को 69,981 लोगो का कोरोना टेस्ट हुआ .
बक्सर में 2.97 प्रतिशत पॉजिटिव दर
इसमें कुल 2076 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये . रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर में 2.97 प्रतिशत पॉजिटिव दर है. बिहार सरकार द्वारा बताया गया है कि राज्य के हर जिले में कोरोना जांच कराने के लिए मोबाइल टीम गठित की गयी है. जिससे आरटीपीसीआर और रैपिड ऐंटिजेन टेस्ट को और भी सक्रिय तरीके से बढ़ाया जा सके. कोर्ट को यह भी बताया गया कि बक्सर ज़िले में एक भी आरटीपीसीआर लैब नहीं हैं.