विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों की मदद‚ जीवनयापन‚ संरक्षण और समुचित विकास हेतु केंद्र और बिहार सरकारों द्वारा लिए गए निर्णय के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने इसे राष्ट्रीय हित में ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि इसे हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जिन नौनिहालों के सिर से असमय उनके माता–पिता का साया उठ गया और जिनका जीवन अंधकारमय हो गया‚ ऐसे बच्चों के लिए केंद्र और बिहार सरकार का निर्णय न केवल उनके जीवन में उजाला बन कर उनकी परवरिश में मदद करेगा बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने और उनके आर्थिक तथा सामाजिक विकास में भी मददगार साबित होगा। इससे बच्चों का सकारात्मक विकास भी होगा और वे नकारात्मक शक्तियों के दलदल में जाने से बच सकेंगे।
अनाथ बच्चों को पालने के निर्णय पर नीतीश को धन्यवादः जदयू
जदयू के वरिष्ठ नेता राजेश तिवारी ने कहा कि बिहार कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी पर नियंत्रण करने की ओर अग्रसर है। विगत कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है। बिहार पहला राज्य है जहां कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर आश्रितों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दे रहा है। कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को पालने के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। श्री तिवारी ने कहा कि सरकार को गरीबों के लिए भोजन की भी चिंता है। कोई भी भूखा न रहे लॉकडाउन के दौरान ऐसे गरीबों को आसानी से भोजन और पानी मिल सके जो कि खुद से इसका उपाय नहीं कर सकते हैं। उनके लिए जगह–जगह कम्युनिटी किचन खोला गया है। वैक्सीन लागने के मामले में बिहार का देश में पहला स्थान है आज राज्य में पर्याप्त मात्रा में बेड‚ ऑक्सीजन‚ रेमडे़सिविर आदि प्रमुख सुविधा उपलब्ध है।