नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव आकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग स्वयं कुछ करते नहीं और विपक्ष आगे बढ़कर कुछ करता है तो उसे नाटक नौटंकी कहा जाता है। तेजस्वी ने कहा कि एक माह से यह कहा जा रहा था कि नेता प्रतिपक्ष कहां है। उन्होंने १ पोलो रोड़ स्थित सरकारी आवास को सरकार की मदद के लिए कोविड़ पीडि़तों के लिए समर्पित किया। वहां ऑक्सीजन‚ भोजन‚ ड़ॉक्टर और नर्स की मांग की। सत्ता पक्ष कु छ करता नहीं है और यदि विपक्ष कुछ करता है तो करने नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब थक चुके हैं। हम चाहते हैं कि जनता के सामने इन लोगों का सही चेहरा आए। उन्होंने मंगल पाडे़य़ के दरी वाले बयान पर कहा कि स्वास्थ्य मंत्री धरातल पर काम नहीं करते हैं। उन्होंने तो असप्तालों में एक दरी तक नहीं बिछवाया। स्वयं मंत्री कहते हैं कि वेंटीलेटर चलाने वाला नहीं है। अस्पतालों में कमियां हैं। सत्ता पक्ष के लोग सिर्फ कैमरे पर अपने चेहरा चमकाने में लगे हैं। विपक्ष सड़़क कर लोगों की मदद करने उतरता है तो कहा जाता है कि नियम तोड़़ा जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र सरकार को मदद करने को तैयार हैं। सरीकार उनकी शर्तों को पूरी करे। ड़ॉक्टर नर्स समेत पारा मेडि़कल स्टाफ की बहाली की जाए। कोविड़ से सबसे अधिक ड़ॉक्टरों की जान गयी है। सरकार ड़ॉक्टरों की नियुक्ति करे। फेसबुक लाइव पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष कुछ करता है तो उसे राजनीति बताया जाता है॥
आशा है बिहार सरकार इस सकारात्मक पहल का स्वागत कर मानवीय हित में नियमानुसार इस कोविड केयर केंद्र का संचालन करेगी। pic.twitter.com/SeyWiL0N6Y
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 19, 2021