बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने कटिहार दौरे पर गुरुवार को ए.ए.एम चिल्ड्रेंस एकेडमी पहुंचकर वहां संचालित सामुदायिक रसोई (कम्युनिटी किचेन) का जायजा लिया. उन्होंने कोरोना से पीड़ित परिवारों और लॉकडाउन की अवधि में जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार किए गए भोजन को भी चखा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने आपदा के समय प्रभावित लोगों के भोजन की व्यवस्था में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में सामुदायिक रसोई संचालित की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विभिन्न जिलों में संचालित रसोई का वर्चुअल माध्यम से निरीक्षण किया है.
तारकिशोर प्रसाद ने कहा, “कोरोना आपदा और लॉकडाउन की अवधि में सामुदायिक रसोई जरूरतमंदों के लिए लाइफ लाइन साबित हुई है. सरकार द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ आपदा की घड़ी में सभी लोगों का ख्याल रखने हेतु व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं.” उन्होंने कहा कि कटिहार के जिलाधिकारी को प्रत्येक प्रखंड में एक अतिरिक्त सामुदायिक रसोई को शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.
सरकार पूरी मजबूती के साथ लोगों के साथ खड़ी है- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि लोगों को सामुदायिक रसोई के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले, बच्चों को दूध की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो और ऐसे जरूरतमंद बुजुर्ग, महिला अथवा बच्चे जो सामुदायिक रसोई में नहीं आ सकते, उनके लिए पैक किया हुआ भोजन घर ले जाने के लिए उपलब्ध कराने की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा, “सरकार आपदा पीड़ितों के कल्याण एवं सुविधा में न तो कोताही बरतती है, और न ही कोताही बरतने वालों को बर्दाश्त करती है.”
प्रसाद ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में बिहार और भारत सरकार पूरी मजबूती और मुस्तैदी के साथ लोगों के साथ खड़ी है. उपमुख्यमंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा कि सबके सहयोग से हमलोग इस वैश्विक महामारी की चुनौती से निपटेंगे.