कोरोना का आंकड़ा कम हो रहा है लेकिन मौत का खतरा कम नहीं हो रहा है। 24 घंटे में 98 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। राज्य में कराई गई 140070 लोगों की जांच में 5871 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पटना में भी इलाज के दौरान 7 लोगों की मौत हुई है। बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4241 हो गई है। संक्रमण के मामले तो घट रहे हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा नहीं घट रहा है। 1,40,070 सैंपल की जांच पूरे बिहार में
20 मई को 98 लाेगाें की जान चली गई है। 19 मई 104 और 18 मई 111 लाेगाें की मौत हुई थी। 17 मई 96 लोगों की जान गई और 16 मई 89 लोग इलाज के दौरान दम तोड़ दिए। 15 मई को 73 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 14 मई 77 लोगों की मौत हुई। 13 मई को 90 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई। वहीं, 12 मई को 74 और 11 मई 72 लोगों की जान गई। 10 मई 75 लोगों की मौत हुई तो 9 मई को 67 लोगों की मौत हुई। 8 मई को भी 76 लोगों की जान गई है। इसी तरह 7 मई को 62 और 6 मई को 90 लोगों की जान चली गई। 5 मई को 61 और 4 मई 105 लोगों की मौत हुई। 3 मई को 28 और 2 मई 151 जबकि एक मई को 82 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।
20 मई को कोरोना कहर
- 24 घंटे में राज्य में कुल जांच 140070
- नए मामले जो 24 घंटे में आए सामने 5871
- अब तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 676045
- राज्य में अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 617397
- एक्टिव मामलों की संख्या 54406
- रिकवरी रेट 91.32%
24 घंटे में कोरोना का मामला
- अररिया – 169
- अरवल – 61
- औरंगाबाद – 89
- बांका – 132
- बेगूसराय – 249
- भागलपुर – 137
- भोजपुर – 45
- बक्सर – 48
- दरभंगा – 145
- पूर्वी चंपारण – 192
- गया – 232
- गोपालगंज – 139
- जमुई – 55
- जहानाबाद – 23
- कैमूर – 9
- कटिहार – 135
- खगड़िया – 54
- किशनगंज – 120
- लखीसराय – 60
- मधेपुरा – 104
- मधुबनी – 139
- मुंगेर – 184
- मुजफ्फरपुर – 356
- नालंदा – 217
- नवादा – 40
- पटना – 1281
- पूर्णिया – 182
- रोहतास – 45
- सहरसा – 107
- समस्तीपुर – 258
- सारण – 125
- शेखपुरा – 14
- शिवहर – 128
- सीतामढ़ी – 74
- सीवान – 91
- सुपौल – 191
- वैशाली – 103
- पश्चिमी चंपारण – 95
बिहार में बाहर से आने वाले 43 पॉजिटिव
बिहार के अलग-अलग जिलों में सोमवार को 24 घंटे में बाहर से आए 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन और आईसोलेशन में रखा गया है। प्रशासन का कहना है कि बाहर से आने वालों की जांच कराई जा रही है और संक्रमण का फैलाव नहीं हो इसे लेकर काम किया जा रहा है।