कोरोना मरा नहीं है, यह लोगों को मार रहा है। बुधवार को 24 घंटे में 104 लोगों की जान चली गई है। इसमें राजधानी पटना में इलाज के दौरान 11 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों को लेकर जांच तो बढ़ा दी गई है लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। हर दिन मौत के मामले बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। बुधवार को पटना में 1244 नए मामले आए हैं। जिले में अबतक 138322 लाेग संक्रमित हाे चुके हैं। इनमें 128645 मरीज ठीक भी हाे चुके हैं। अभी एक्टिव 8570 केस हैं। बुधवार काे PMCH में पांच नए मरीज भर्ती हुए और ठीक होने पर छह मरीजों को छुट्टी मिली। दो मरीजों की मौत हाे गई। अभी यहां 52 मरीज भर्ती हैं। इसमें पटना जिले 41 मरीज हैं।
अब तक 4143 की मौत
24 घंटे में राज्य में 140102 लोगों की जांच कराई गई
24 घंटे में 6059 नए मामले राज्य में आए हैं
अब तक राज्य में कुल 670174 लोग कोरोना से संक्रमित हुए
राज्य में अब तक 607420 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं
राज्य में अब तक संक्रमण से 4143 लोगों की मौत हो चुकी है
एक्टिव मामलों की संख्या पूरे राज्य में 58610 हो गई है
राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 90.64% हो गई है
NMCH में 11 नए संक्रमित भर्ती
वहीं एनएमसीएच में 11 नए मरीज भर्ती हुए और पांच मरीजों को छुट्टी मिली। दो मरीजों की मौत हाे गई। यहां अभी 204 मरीज भर्ती हैं। इनमें 36 मरीज आईसीयू में हैं। एनएमसीएच में 296 बेड खाली हैं। एम्स में 34 नए मरीज भर्ती हुए। स्वस्थ होने पर 24 मरीजों को छुट्टी मिली। कोरोना संक्रमित छह मरीजों की मौत हाे गई। एम्स में अभी 257 मरीजों का इलाज चल रहा है। आईजीआईएमएस में 10 नए मरीज भर्ती हुए और ठीक होने पर पांच मरीजों को छुट्टी मिली। यहां सात मरीजों की मौत हाे गई। IGIMS में अभी 188 मरीज भर्ती हैं। इनमें 71 मरीज ICU, 50 वेंटिलेटर और 11 मरीज HDU में भर्ती हैं। यहां 172 बेड खाली हैं। ICU, में चार और HDU में 29 बेड खाली हैं।
6 प्रखंडों में एक्टिव मरीज बढ़े
पटना जिले में 24 घंटे के अंदर 6 प्रखंडों में एक्टिव मरीज की संख्या बढ़ी है। पटना सदर समेत 14 प्रखंडों में संख्या कम हुई है। शेष 3 प्रखंडाें में एक्टिव मरीज की संख्या स्थिर है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1423 है। अब एक्टिव मरीजाें की कुल संख्या 9148 है। इनमें 8866 मरीज होम आइसोलेशन, जबकि 282 अस्पताल और कोविड हेल्थ केयर सेंटराें में भर्ती हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड एक लाख 35 हजार 130 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 6286 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इस तरह संक्रमण दर घट कर 4.65% रही. वहीं, 11 हजार 174 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 111 की मौत हो गयी.