कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही है। सोमवार को 24 घंटे में 5,920 नए मामले आए। यह 1 मई को आए नए मामलों से लगभग 50 प्रतिशत कम हैं। 1 मई को राज्य में 13,789 नए मामले आए थे। जांच बढ़ाने के बाद भी संक्रमण के नए मामले राहत देने वाले हैं। राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या 69,697 हो गई है, जिससे रिकवरी रेट अब 88.81 प्रतिशत पहुंच गई है। एक मई को रिकवरी रेट गिरकर 77.7 प्रतिशत पहुंच गई थी। राजधानी पटना में भी नए मामले तेजी से घट रहे हैं, सोमवार को कुल 1,189 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
17 दिनों में मिली राहत
बिहार में 17 दिनों में ही बड़ा बदलाव आया है। 1 मई को प्रदेश में कुल 95,686 लोगों की जांच हुई थी, जिसमें 13,789 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एक मई तक राज्य में 4,84,106 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके थे जिसमें 3,73,261 लोग कोरोना को मात दे चुके थे। राज्य में कुल 2,642 लोगों की मौत हुई थी। एक्टिव मामलों की संख्या 1,08,202 हो गई, जिससे रिकवरी रेट 77.1 प्रतिशत पहुंच गई थी। लेकिन 17 मई को आंकड़ा काफी नीचे आ गया। जांच बढ़ाई गई और मामले भी कम आए। राज्य में नए मामलों से लेकर एक्टिव मामलों में भी तेजी से गिरावट आई है।
24 घंटे में 90 लोगों की मौत
सोमवार को 24 घंटे में 96 लोगों की मौत हो गई है। 16 मई को राज्य में कुल 89 मौत हुई थी। अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3928 हो गया है। संक्रमण के मामले तो घट रहे हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। मई के 17 दिनों में 1,368 लोगों की मौत हो चुकी है।
24 घंटे में कोरोना के नए मामले
अररिया – 106
अरवल – 48
औरंगाबाद – 169
बांका – 22
बेगूसराय – 214
भागलपुर – 165
भोजपुर – 33
बक्सर – 53
दरभंगा – 106
पूर्वी चंपारण – 191
गया – 289
गोपालगंज – 174
जमुई – 29
जहानाबाद – 34
कैमूर – 8
कटिहार – 153
खगड़िया – 87
किशनगंज – 96
लखीसराय – 30
मधेपुरा – 110
मधुबनी – 226
मुंगेर – 66
मुजफ्फरपुर – 203
नालंदा – 226
नवादा – 39
पटना – 1189
पूर्णिया – 161
रोहतास – 47
सहरसा – 133
समस्तीपुर – 280
सारण – 124
शेखपुरा – 57
शिवहर – 12
सीतामढ़ी – 58
सीवान – 136
सुपौल – 200
वैशाली – 371
पश्चिमी चंपारण – 228
बिहार में बाहर से आने वाले 47 पॉजिटिव
बिहार के अलग अलग जिलों में सोमवार को 24 घंटे में बाहर से आए 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन और आइसोलेशन में रखा गया है।
जिस रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन घट रही है‚उसके अनुपात में कोरोना के कारण होने वाली मौत की संख्या अधिक है। आईजीआईएमएस में कुल १७७ कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है‚जबकि १८३ बेड़ खाली पड़े़ हैं। पिछले २४ घंटे में १५ नए कोरोना मरीजों को अस्तपाल में एड़मिट किया गया है। वहीं पिछले २४ घंटे में कोरोना के कारण आठ मरीजों की मौत हो गई जबकि इतने को ही ठीक होने के बाद अस्पताल से डि़स्चार्ज कर दिया गया।
एनएमसीएच में सोमवार को कोरोना संक्रमित आठ मरीज की मौत हो गयी।वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद ३१ मरीजों को डि़स्चार्ज कर दिया गया। एपिड़ेमियोलॉजिस्ट ड़ॉ. मुकुल कुमार सिन्हा ने बताया कि मृत मरीजों में मर्ची इंग्लिश‚ पटना के ५५ वर्षीय मुन्ना साव‚ जकरियापुर गोपालपुर (पटना) के ५२ वर्षीय उर्मिला देवी‚ बाश कोटि दीघा के ६२ वर्षीय नूर हसन‚ पटना सिटी के दीदारगंज मालसलामी निवासी ६० वर्षीय आशा देवी‚ राम गरह अवतार नगर सारण निवासी ४२ वर्षीय अनिता देवी‚ गाजियापुर एकमा सारण निवासी २२ वर्षीय सरोज देवी‚ गया जिला के दिहरा अलीपुर निवासी ५५ वर्षीय मिथिलेश राम व पटनाजिला के जनकपुर गौरीचक निवासी ६० वर्षीय मीरा देवी हैं।
इस तरह अस्पताल में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या ५७३ हो गई है। उन्होंने बताया कि ड़ब्ल्यूएचओ व भारत सरकार के गाइड़लाइन के अनुसार सभी शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है।
पटना एम्स में सोमवार को कोरोना संक्रमण से पटना‚ अरवल व बेगूसराय निवासी समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि २६ नए पॉजिटिव मरीजों को एड़मिट किया गया। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं। एम्स में कोरोना नोड़ल आफिसर ड़ॉ. संजीव कुमार के मुताबिक नौबतपुर के ७७ वर्षीय यमुना राम‚ खगौल की ५९ वर्षीय राधा देवी‚ बिहटा की ६५ वर्षीय सावित्री देवी‚ अरवल के ६६ वर्षीय सचिदानंद सिंह‚ बेगूसराय की ७५ वर्षीय संधिया रानी जबकि फुलवारीशरीफ की रूबी देवी के ११ दिन के बच्चे की मौत कोरोना से हो गयी। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड़ में २६ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है‚ जिसमें पटना के सबसे ज्यादा १५ लोगों समेत गोपालगंज‚ भोजपुर‚ मधुबनी‚ पश्चिम चंपारण‚ झारखंड़‚ पूर्वी चंपारण‚ नालंदा समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में १२ लोगों ने कोरोना को मात दी‚ जिन्हें अस्पताल से डि़स्चार्ज कर दिया गया। वहीं सोमवार की शाम तक आइसोलेशन वार्ड़ में एड़मिट कुल २५६ मरीजों का इलाज चल रहा था ।
पीएमसीएच में सोमवार को कोरोना संक्रमित छह मरीजों ने दम तोड़़ दिया। वहीं‚ कोरोना वार्ड में ९ नए मरीज भर्ती हुए एवं १० मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना वार्ड में कुल ६१ मरीज भर्ती हैं। पीएमसीएच से मिली जानकारी के अनुसार जिन कोरोना संक्रमित मरीजों की आज मौत हुई‚ वे हैं– रसूलपुर सारण के ३८ वर्षीय नीरज ओझा‚ पटना जिला के ५४ वर्षीय बसोराम‚ जहानाबाद जिला के ८५ वर्षीय ललित किशोर प्रसाद सिंह‚ पटना जिले के ५५ वर्षीय साहबान सिंह‚ बेतिया की ५५ वर्षीय हलीमा खातून और जानीपुर‚ पटना की ६८ वर्षीय कलावती देवी।