स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा मरीजों के घर पर जाकर प्रतिदिन उनके शरीर का तापमान और ऑक्सीजन स्तर जांच की जायेगी‚ जिसके आधार पर उनका उचित इलाज समय पर हो सकेगा। चिकित्सकीय पर्यवेक्षण के दौरान जिन लोगों का ऑक्सीजन स्तर ९४ से कम पाया जायेगा‚ उन्हें आवश्यकता पड़ने पर ड़ेडि़केटेड़ हेल्थ सेंटर में ससमय भर्ती कराकर उनका इलाज कराया जायेगा। ॥ यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को १ अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडि़यो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एचआईटी कोविड़ ऐप की लांचिंग के मौके पर कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि खुशी की बात है कि आज होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एचआईटी) कोविड़ ऐप लांच किया गया है। कोरोना से संक्रमित बड़ी संख्या में मरीज घर पर आइसोलेशन में रह रहे हैं। इन मरीजों के ऑक्सीजन स्तर की निरंतर अनुश्रवण की आवश्यकता है‚ क्योंकि इस बार के संक्रमण में मरीजों के ऑक्सीजन स्तर गिरने के कई मामले सामने आ रहे हैं‚ जिससे उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर हो जा रही है। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एचआईटी) कोविड़ ऐप के लांच होने से आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य परामर्शियों को प्रशिक्षित किया गया है‚ उनकी भी इस काम में सेवा लें। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निरंतर देखभाल होने से उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी और उसका अच्छा परिणाम आयेगा।
एचआईटी कोविड़ ऐप की विशेषता
यह मोबाइल ऐप स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से बचाव के लिए बेल्टॉ्रन द्वारा विकसित किया गया है। होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एचआईटी) कोविड़ ऐप के माध्यम से घर पर आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का अनुश्रवण किया जायेगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा अनुश्रवण के पश्चात इन आंकड़ों की प्रविष्टि इस ऐप में की जायेगी‚ जिसका अनुश्रवण जिला स्तर पर भी किया जायेगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस ऐप का उपयोग सुपौल‚ गोपालगंज‚ औरंगाबाद‚ नालंदा तथा भागलपुर में सफलतापूर्वक किया गया है।
ऐप के जरिये आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल में आसानी होगी, जिनका ऑक्सीजन स्तर कम होगा उन्हें हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया जायेगा, ग्रामीण इलाकों में प्रशिक्षित स्वास्थ्य परामर्शियों की भी इस काम में सेवा लें..
जरूरतमंदों को दोनों समय दें भोजनः नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजदूरों‚ निर्धनों‚ गरीबों‚ निराश्रितों‚ निःशक्त एवं जरुरतमंदों के लिए दोनों वक्त भोजन की व्यवस्था सुचारु रूप से चलाते रहने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने १ अणे मार्ग स्थित संकल्प से सोमवार को वीडि़यो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से २२ जिलों के कम्युनिटी किचेन सेंटर का वर्चुअल टूर के माध्यम से वहां चलायी जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। किशनगंज‚ अररिया‚ सुपौल‚ मधुबनी‚ सीतामढ़ी‚ शिवहर‚ वैशाली‚ सारण‚ गोपालगंज‚ मुंगेर‚ जमुई‚ लखीसराय‚ शेखपुरा‚ बेगुसराय‚ बांका‚ नवादा‚ जहानाबाद‚ अरवल‚ बक्सर‚ कैमूर‚ रोहतास एवं भोजपुर जिलों के ड़ीएम ने मुख्यमंत्री को कम्युनिटी किचेन सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारियों ने जिलों में कोरोना के ऐक्टिव केस‚ जिलों में चलाये जा रहे कुल कम्युनिटी किचेन सेंटरों की संख्या‚ सेंटर पर भोजन करने वालों की संख्या‚ रसोईया‚ भोजन का मेनू‚ सामग्री‚ सामुदायिक किचेन के माध्यम से मरीजों के परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था एवं सेंटर की साफ–सफाई तथा कोविड़ प्रोटोकॉल संबंधित पूरी जानकारी दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मजदूर‚ निर्धन‚ गरीब‚ निराश्रित‚ निःशक्त एवं जरुरतमंदों को दोनों वक्त भोजन की व्यवस्था सुचारु रूप से चलाते रहें‚ ताकि कोई भूखा न रहे। जिलों में कम्युनिटी किचेन सेंटर की संख्या और बढायें‚ ताकि अधिक से अधिक लोग भोजन कर सकें। प्रखंड स्तर तक सामुदायिक किचेन चलाने की व्यवस्था करें। अधिक से अधिक लोगों को चलाये जा रहे सामुदायिक किचेन की जानकारी दें‚ ताकि वे इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जितना अधिक जरूरतमंदों को भोजन करा पायेंगे‚ उससे उन्हें संतुष्टि मिलेगी और उनका आत्मविश्वास बढेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र पर आने वाले बच्चे–बच्चियों को दूध की भी व्यवस्था करायें। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों और जरूरतमंदों को भी होम डिलेवरी के माध्यम से भोजन की व्यवस्था करायें। सेंटर पर पेयजल‚ साफ–सफाई के साथ–साथ हमेशा सेनेटाइज कराते रहे। सेंटर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन ठीक ढंग से करायें। हमलोग कोरोना संक्रमितों के बचाव के लिए हर जरुरी कदम उठा रहे हैं। साथ ही सरकारी अस्पतालों में रोगियों के परिजनों के लिए कम्युनिटी किचेन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी लोग अपनी जिम्मेवारी का सेंटर पर बेहतर निर्वहन करते रहें‚ ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। बिहार में हमलोग सभी का ख्याल रख रहे हैं। वर्चुअल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के सेंटरों पर की गई व्यवस्था की गहन जानकारी ली। उन्होंने किचेन की व्यवस्था‚ भोजन बनायी जाने वाली सामग्रीं‚ भंड़ार कक्ष‚ खाने के दौरान बैठने की व्यवस्था‚ साफ–सफाई‚ पेयजल‚ खाने वाले लोगं की संख्या के बारे में जानकारी ली।
वर्चुअल टूर में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और चंचल कुमार उपस्थित थे‚ जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणू देवी‚ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय‚ संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्री‚ मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण‚ आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत‚ मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित संबद्ध विभागों के वरीय पदाधिकारी‚ जिलाधिकारी‚ वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक भी जुडे हुए थे।