केंद्रीय विधि व न्याय मंत्री सह पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने आज पटना के सभी बडे अस्पतालों एम्स (पटना)‚ आईजीआईएमएस‚ पीएमसीएच और एनएमसीएच के कोविड के इलाज और तैयारियों के बारे में व्यापक समीक्षा की। समीक्षा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विशेष पहल की थी। इसमें प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी विशेष रूप से उपस्थित थे। पीएमसीएच और एनएमसीएच के अधीक्षक एवं प्राचार्य तथा एम्स‚ पटना और आईजीआईएमएस के निदेशक भी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। चारों अस्पतालों की ओर से बताया गया कि कोरोना के मरीजों की संख्या के दबाब में थोडी कमी आयी है। श्री प्रसाद ने विशेष रूप से आईसीयू बेड‚ ऑक्सीजन‚ जीवनरक्षक दवाएं‚ वेन्टीलेटर और रेमेडेसीवीर दवा के बारे में जानकारी ली। श्री प्रसाद ने इस बात पर संतोष प्रकट किया कि एम्स पटना में आईसीयू के बीस और आईजीआईएमएस में पचास बेड बढाए जा रहे हैं। आईजीआईएमएस के निदेशक ने बताया कि आईजीआईएमएस में १०० बेड को आपूर्ति करने वाले ऑक्सीजन संयंत्र के लिए काम शुरू करने हेतु संबधित संस्थान ने अस्पताल से सम्पर्क किया है। एम्स के निदेशक से श्री प्रसाद ने विशेष रूप से आग्रह किया कि ब्लैक फंगस रोग के इलाज की पूरी तैयारी की जाए और इस संबंध में भारत सरकार से कुछ भी सहयोग की अपेक्षा होगी तो वे हमेशा मदद करेंगे। श्री प्रसाद और मंगल पांडेय ने बच्चों में संक्रमण की आशंका को देखते हुए अस्पताल की तैयारी का आग्रह विशेष आग्रह किया। साथ ही मरीजों के परिजनों के भोजन‚ सूचना आदि की भी चिंता की जाए। उपमुख्यमंत्रियों तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने इन चारों अस्पताल से जहां कमी है उसे जल्दी ठीक करने का आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चारों अस्पताल को आश्वस्त किया कि दवा की कोई कमी नहीं है और अगर उन्हें कोई जीवनरक्षक दवा चाहिए तो वे तुरंत उनकी व्यवस्था करेंगे।
CM नीतीश ने शुरू की 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी , 2025 में नीतीश का ही होगा चेहरा, 220 सीटें जीतने का लक्ष्य
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई एनडीए की बैठक में टारगेट युद्ध की शुरुआत हो गई।...