बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में अब धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. नए मरीजों का आंकड़ा 10 हजार से नीचे तो एक्टिव केसों की संख्या एक लाख से नीचे आ गई है. कोरोना मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबंधित अधिकारियों को रोज कुछ न कुछ निेर्देश देते रहते हैं. इसके बाद भी वे पल-पल की स्थिति की मॉनिटरिंग करते रहते हैं.
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अभी-अभी सूबे के विभिन्न अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी भी आनलाइन मौजूद हैं. साथ ही औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव समेत कई अन्य मंत्री व विधायक मौजूद हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर के दलसिंहसराय समेत सूबे के कई अस्पतालों का निरीक्षण किया. उन्होंने पेशेंट की रिपोर्ट के साथ ही आइसीयू समेत अन्य वार्डों का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए. बता दें कि बिहार में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दी गई है. पहले आज लॉकडाउन खत्म होने वाला था, लेकिन दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर लॉकडाउन को 25 मई तक किये जाने की घोषणा की थी. इसके पहले 5 मई से 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था.