पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हुए हमले का है। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन का काफिला पश्चिमी मिदनापुर के पंचखुड़ी गांव से जा रहा था जहां पर रास्ते में कुछ लोगों ने काफिले पर पथराव किया और डंटे लाठियों से गाड़ियों को तोड़ा। TMC के कार्यकर्ताओं पर इस हमले का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार यह हमला दोपहर लगभग एक बजे के आसपास हुआ है और हमले में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के ड्राइवर को चोटें आई हैं तथा गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। टूटी हुई गाड़ियों के अंदर लाठी और डंडे पड़े हुए नजर आ रहे हैं। ड्राइवर के अलावा काफिले के साथ चल रहे 2 और लोगों के घायल होने की भी खबर है। वी मुरलीधरन के अलावा भाजपा नेता राहुल सिन्हां की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है
हमले को लेकर वी मुरलीधरन ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का जो प्रतिनिधीमंडल केंद्र से गया हुआ है वे उसके सदस्य हैं और उन्हें आज सुबह खबर मिली थी कि पश्चिमी मेदिनीपुर में कुछ जगहों पर हिंसा हुई है, उन्होंने इंडिया टीवी को बताया कि जब वे हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए वहां पहुंचे तो, वहां पर हथियारधारी ग्रुप ने उनके ऊपर हमला किया। वी मुरलीधरन ने बताया, “उन्होंने (हमला करने वाले ग्रुप) लाठी डंडों तथा ईंटों के साथ हमला किया। मेरे पायलट व्हीकल पर हमला हुआ और जिस गाड़ी में बैठा हुआ था उसपर भी हमला हुआ है। मेरे ड्राइवर को चोट लगी है लेकिन मुझे कोई व्यक्तिगत चोट नहीं है।”
#WATCH Union Minister V Muraleedharan's car attacked by locals in Panchkhudi, West Midnapore#WestBengal
(Video source: V Muraleedharan) pic.twitter.com/oODtHWimAW
— ANI (@ANI) May 6, 2021
वी मुरलीधरन ने बताया कि इस मामले में पश्चिम बंगाल की पुलिस हेल्पलेस नजर आ रही है क्योंकि सत्ताधारी पार्टी के लोगों की तरफ से हमला हो रहा है और उनके ऊपर कार्रवाई करने की क्षमता पुलिस की नहीं है। उन्होंने कहा कि “हमला करने वाले लगभग 25-50 लोग होंगे जिन्होंने हमारे ऊपर हमला किया और हमारे साथ जो पुलिस सुरक्षा थी उन्होंने भी इन लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की जो दुर्भाग्य की बात है।”
पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट भी मांगी हुई है। वी मुरलीधरन से जब पूछा गया कि राज्य में हो रही हिंसा पर केंद्र क्या कार्रवाई करेगा तो उन्होंने कहा, “केंद्र की तरफ से हस्तक्षेप होगा या नहीं इसपर गृहमंत्रालय उचित फैसला लेगा, लेकिन हम कानूनी कार्रवाई पक्के तौर पर करेंगे।”