बिहार में 14826 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह रिपोर्ट 95248 लोगों की जांच में आई है। संक्रमण की रफ्तार का आलम यह है कि सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, 24 घंटे में 61 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना में सबसे अधिक 2420 नए मामले आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या अब 113479 पहुंच गई है। प्रदेश के लगभग एक दर्जन जिलों में संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है।
बिहार में अब तक 2987 मौत
बिहार में बुधवार को हुई 61 मौत के बाद अब तक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2987 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कुल 538677 लोग संक्रमित हुए हैं और कोरोना को मात देने वालों की संख्या 422210 हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 113479 हो गई है।
ऐसे बढ़ रहे कोरोना के मामले
बुधवार को प्रदेश में 14836 नए मामले आए हैं इसमें पटना के 2420 संक्रिमत शामिल हैं। वैशाली में 857, पश्विमी चंपारण में 655, सुपौल में 362, सीवान में 219, सीतामढ़ी में 204, शिवहर में 114, शेखपुरा में 631, सारण में 528, समस्तीपुर में 635, सहरसा में 359, रोहतास में 174, पूर्णिया में 333, नवादा में 129, नालंदा में 671, मुजफ्फरपुर में 574, मुंगेर में 380, मधुबनी में 385, मधेपुरा में 247, किशनगंज में 221, खगड़िया में 273, कटिहार में 570, कैमूर में 124, जहानाबाद में 105, जमुई में 281, गोपालगंज में 305, गया में 587, पूर्वी चंपारण में 224, दरभंगा में 164, भोजपुर में 109, भागलपुर में 373, बेगूसराय में 477, बांका में 122, औरंगाबाद में 444, अरवल में 143 और अररिया में 184 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिहार के अलग-अलग जिलों में बुधवार को बाहर से आने वाले 86 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
हाईकोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में CM
पटना हाईकोर्ट की फटकार के बाद CM नीतीश कुमार ने ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति को लेकर हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की। मीटिंग में CM ने कहा कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन की जरूरतों का आकलन करें। ऑक्सीजन जेनेरेशन कैपिसिटी को बढ़ाने के लिए तेजी से काम करें। ऑक्सीजन जेनेरेशन के लिए रिफिलिंग प्लांट, बॉटलिंग प्लांट, टैंकर आदि की व्यवस्था के लिए जरूरी कदम उठाएं। इसके लिए सरकार राशि उपलब्ध कराएगी।
नालंदा मेडि़कल कॉलेज अस्पताल में पटना के १० कोरोना संक्रमित सहित १३ कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़़ दिया। मरने वालों में बिजली बोर्ड़ कॉलोनी‚ पुनाईचक निवासी ६२ वर्षीया श्रीमती त्रिवेणी प्रभा‚ मालसलामी‚ पटना निवासी ८६ वर्षीय बिंदा राय‚ सिया रामपुर‚ पालीगंज‚ पटना निवासी ५३ वर्षीया रेणु देवी‚ बीके दत्ता लेन‚ न्यू जक्कनपुर‚ गर्दनीबाग निवासी ५२ वर्षीय प्रमोद कुमार पांड़ेय‚ संदलपुर मोड़़‚ पटना निवासी ३५ वर्षीय अभिलाषा धनराज‚ पालीगंज‚ पटना निवासी ५२ वर्षीया आशा वर्मा‚ एनएमसीएच‚ स्टाफ के परिजन ७५ वर्षीय सुधीर प्रसाद‚ दीघा‚ पटना निवासी ५० वर्षीया सरस्वती देवी‚ गोविंदपुर सिंघारा‚ वैशाली‚ हाजीपुर निवासी ५० वर्षीया गुलशन खातून‚ दीघा‚ पटना निवासी ६२ वर्षीय गनानंद मिश्रा‚ भोजपुर‚ आरा निवासी ७५ वर्षीय मो. इरशाद खां‚ सालिमपुर‚ पटना निवासी ७० वर्षीय तोफा दास एवं बिशनपुर‚ बेगूसराय निवासी २७ वर्षीय अमरजीत कुमार हैं। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक ड़ॉ. विनोद कुमार सिंह एवं एपिडे़मियोलॉजिस्ट ड़ा. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर सरकार की गाइड़लाइन के मुताबिक इलाज किया जा रहा था। ॥ चिकित्सकों ने बताया कि मरीजों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि मृतकों के शव का सरकार व ड़व्ल्यूएचओ की गाइड़लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कराया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी चल रही है। बताते चलें कि इस अस्पताल में अब तक ४९८ कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही‚ ३० से अधिक कोरोना संदिग्ध मरीजों की भी मौत हुई है।
कोरोना से एनएमसीएच की नर्स व एक अन्य नर्स के पति की मौत
एनएमसीएच के आर्थो विभाग के आउटड़ोर में कार्यरत दरभंगा निवासी कोरोन संक्रमित नर्स की मौत इलाज के दौरान निजी नसिग होम में हो गई। एनएमसीएच के एक अन्य नर्स के पति की मौत शिशु रोग विभाग के इमरजेंसी में इलाज कराने के दौरान हो गई। इस संबंध में नोड़ल पदाधिकारी ड़ॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है कि नर्स की मौत इलाज के दौरान निजी नसिÈग होम में हुई है। वहीं‚ एक अन्य नर्स के पति की मौत एनएमसीएच में हुई है।
एनएमसीएच में २७ मरीज भर्ती‚१८ ने बीमारी को दी मात
नालंदा मेडि़कल कॉलेज अस्पपताल में बुधवार को कोरोना के २७ नए मरीजों को भर्ती किया गया है जबकि १८ मरीज बीमारी को मात देकर घर वापस लौट गए हैं। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक ड़ॉ. विनोद कुमार सिंह एवं एपिडे़मिलॉजिस्ट व नोड़ल पदाधिकारी ड़ॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को अस्पताल में २७ मरीजों को भर्ती कर उनलोगों का उपचार किया जा रहा है। वहीं बुधवार को १८ मरीजों को डि़स्चार्ज कर दिया गया। डि़स्चार्ज किए गए मरीजों का एक्स–रे कराया गया है और १४ दिनों के लिए होम क्वारेंंटीन में रहने के साथ–साथ सोशल डि़स्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है। साथ ही‚ बराबर साबुन से हाथ धोने की आदत बनाए रखने को कहा गया है। चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में अभी ३६८ मरीजों का इलाज चल रहा है। अस्पताल में अभी १३२ बेड़ कोरोना मरीजों के लिए खाली हैं‚ लेकिन ऑक्सीजन वाला बेड़ उपलब्ध नही है।
पटना एम्स में बुधवार को १३ लोगों की मौत कोरोना से हो गई जबकि २७ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एड़मिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं। नोड़ल आफिसर ड़ॉ. संजीव कुमार के मुताबिक अनिसाबाद के ६५ वर्षीय भूपेन्द्र मोहन सिंह यादव‚ शिवपुरी के ७४ वर्षीय‚ वीरेन्द्र सिंह‚ एस के पुरी के ८३ वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद सिंह‚ राजा बाजार की ६५ वर्षीय राधा देवी‚ खगौल के ७२ वर्षीय नंद गोपाल सिंह‚ कदमकुआं के ६४ वर्षीय सैयद इकबाल करीम‚ मित्रमंड़ल कालोनी के ४९ वर्षीय दीपक सहाय‚ गर्दनीबाग के ७७ वर्षीय चंद्र देव प्रसाद‚ शास्त्रीनगर की ४२ वर्षीय मेघा श्रीवास्तव‚ मनेर के ६२ वर्षीय राम नरेश सिंह‚ गर्दनीबाग के ५७ वर्षीय निर्मल कुमार श्रीवास्तव‚ कंकड़बाग के ५५ वर्षीय ज्योति कुमार श्रीवास्तव‚ नीम घाट की ५८ वर्षीय सुनैना गुप्ता की मौत कोरोना से हो गयी है। एम्स के आइसोलेशन वार्ड़ में २७ नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है जिसमे पटना के सबसे ज्यादा २२ लोगो समेत सिवान‚ भोजपुर‚ शेखपुरा‚ नवादा समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में ३४ लोगों ने कोरोना को मातदी‚ जिन्हें अस्पताल से डि़स्चार्ज कर दिया गया। बुधवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड़ में एड़मिट कुल ३१९ मरीजों का इलाज चल रहा था ।