कोरोना मौत का तांडव कर रहा है। 8 माह बाद 24 घंटे में 151 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ा डराने वाला है क्योंकि यह संख्या अचानक से डबल हुई है। रविवार को प्रदेश में कुल 13534 नए मामले आए हैं, इसमें सबसे अधिक पटना में 2748 नए मामले आए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है।बढ़ते एक्टिव मामलों से अब प्रदेश का रिकवरी रेट भी गिरकर 77.36 पहुंच गया है।
रविवार को प्रदेश में 89393 लोगों की जांच कराई गई है। इसमें 13534 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 497640 हो गई है। 384955 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। अब तक कुल 2793 लोगों की मौत हुई है। रविवार को 24 घंटे में कुल मरने वालों की संख्या 151 पहुंच गई है, यह संख्या अब तक 8 माह में सबसे अधिक है।
पटना में कुल 2748 नए मामले आए हैं। वैशाली में 805, पश्चिमी चंपारण में 652, सुपौल में 295, सीवान में 220, सीतामढ़ी में 165, शेखपुरा में 306, सारण में 376, समस्तीपुर में 268, सहरया में 428, रोहतास में 248, पूर्णिया में 483, नवादा में 131, नालंदा में 611, मुजफ्फरपुर में 291, मुंगेर में 134, मधुबनी में 351, मधेपुरा में 299, खगड़िया में 223, कटिहार में 374, जहानाबाद में 107, जमुई में 101, गोपालगंज में 365, गया में 544, पूर्वी चंपारण में 239, दरभंगा में 125, बक्सर में 143, भागलपुर में 535, बेगूसराय में 569, बांका में 410अरवल में 237 और अररिया में 218 नए मामले आए हैं। बिहार के विभिन्न जिलों में बाहर से आए 73 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
तेजी से एक्टिव मामले बढ़ने का रिकॉर्ड
मौत के साथ कोरोना ने एक्टिव मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी का भी रिकॉर्ड बनाया है। 31 मार्च को प्रदेश में मात्र 1579 एक्टिव मामले थे जो अब बढ़कर 109945 हो गए हैं। एक माह में इतनी तेजी से एक्टिव मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी का रिकॉर्ड बना है। संक्रमण की रफ्तार जिस तरह से बढ़ रही है उससे अब खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सरकार भी ऐसे मामलों को लेकर गंभीर हो रही है और सख्ती भी बढ़ाई जा रही है।
नालंदा मेडि़कल कॉलेज अस्पताल में दो दिनों के अंदर पटना के १८ कोरोना संक्रमित सहित २५ कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़़ दिया। बड़़ी संख्या में एक साथ मरीज के मरने से अस्पताल में हाहाकार मच गया है। मरने वालों में जगरनाथ बसंत लालगंज‚ वैशाली हजीपुर निवासी ४२ वर्षीय पवन पटेल‚ कसारा‚ पटना निवासी ५८ वर्षीया उर्मिला देवी‚ कंकड़़बाग‚ पटना निवासी ६२ वर्षीय ओमप्रकाशवर्मा‚ सकसोहरा‚ पटना निवासी ७५ वर्षीय कृष्ण नंदन सिंह‚ मरची‚ पटना निवासी ५० वर्षीय हरिनारायण सिंह‚ आरा‚ भोजपुर निवासी ४१ वर्षीय राजू प्रसाद‚ बारी इशुपुर‚ हाजीपुर‚ वैशाली निवासी ६५ वर्षीय रामजन्म सिंह दीक्षित‚ एनएमसी‚ पटना निवासी ६० वर्षीय धनपति देवी‚ सदिसोपुर‚ बिहटा‚ पटना निवासी ६० वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद‚ पीरबारहुना‚ दनियावा‚ पटना निवासी ६१ वर्षीय महेश प्रसाद सिंह‚ राजेन्द्रनगर‚ कंकड़़बाग‚ पटना निवासी ३८ वर्षीय आशुतोष कुमार‚ दलहटा‚ मुंगेर निवासी ४८ वर्षीय अश्विन कुमार‚ मेडि़को‚ एनएमसीएच के रिश्तेदार ५० वर्षीय मनोज कुमार सिंह‚ दानापुर कैंट‚ पटना निवासी ३९ वर्षीया रूबी कुमारी‚ विजयनगर पटना निवासी ७४ वर्षीय सुभाष चंद्र राय‚ गया निवासी ५५ वर्षीया अंजू सिन्हा‚ सत्य भवन नगर‚ नयाचक‚ पटना निवासी ५२ वर्षीया राजमति देवी‚ चिरैयाटाल‚ पटना निवासी ७० वर्षीय नागेन्द्र प्रसाद सिंह‚ दलदली रोड़‚ कदमकुआं‚ पटना निवासी ५५ वर्षीय दीपक मौआर‚ मिल्कीचक ‚बाढ़ अठमलगोला‚ पटना निवासी ५८ वर्षीया सरस्वती देवी‚ सैदानपुर‚ गौरीचक‚ पटना निवासी ६५ वर्षीय नागेन्द्र कुमार‚ शांतिनगर‚ जहानाबाद‚ पटना निवासी ३५ वर्षीय अन्नू कुमारी‚ परसाबाजार‚ पटना निवासी ३७ वर्षीय सुमित कुमार‚ दाउदनगर‚ औरंगाबाद निवासी ५५ वर्षीय भुवनेश्वर चंद्रवंशी एवं अनीसाबाद‚ पटना निवासी ६८ वर्षीया शांति देवी है। इस संबंधमें अस्पताल अधीक्षक ड़ॉ. विनोद कुमार सिंह एवं एपिडे़मियोलॉजिस्ट ड़ा. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि चारों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर सरकार के गाइड़लाइन के मुताबिक इलाज किया जा रहा था। चिकित्सकों ने बताया कि मरीजों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मरीजों की मौत हो गयी। चिकित्सकों ने बताया कि मृतक के शव को सरकार व ड़व्ल्यूएचओ के गाइड़ लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कराया जायेगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी चल रही है। बताते चले कि इस अस्पताल में अभी तक ४५९ कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। साथ ही‚ ३० से अधिक कोरोना संदिग्ध मरीजों की भी मौत हुई है।
एनएमसीएच में कोरोना के ४७ मरीज भर्ती‚ २५ ने दी मात
नालंदा मेडि़कल कॉलेज अस्पपताल में रविवार को कोरोना के ४७ नये मरीज को भर्ती किया गया है‚ जबकि २५ मरीजों ने बीमारी को मारत देकर घर वापस लौटा है। इस संबंधमें अस्पताल अधीक्षक ड़ॉ. विनोद कुमार सिंह एवं एपिडे़मिलॉजिस्ट व नोड़ल पदाधिकारी ड़ॉ.मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि आज अस्पताल में ४७ मरीज को भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं आज २५ मरीजों को आज डि़स्चार्ज कर दिया गया। डि़स्चार्ज किये गये मरीज को डि़स्चार्ज से पूर्व एक्स–रे कराया गया है। १४ दिनों के लिए होम क्वारंटीन में रहने के साथ–साथ सोशल डि़स्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है। साथही‚ बराबर साबुन से हाथधोने की प्रवृति बनाये रखने की बात कही गयी है। चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में अभी ३७८ मरीज का इलाज चल रहा है। अस्पताल में अभी १२२ बेड़ कोरोना मरीजों के लिए खाली है। लेकिन ऑक्सीजन वाला बेड़ उपलब्ध नही है।
११५२ सैंपल की जांच में ७०० में बीमारी की हुई पुष्टि
नालंदा मेडि़कल कॉलेज अस्पताल और श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में कुल मिलाकर रविवार की शाम पांच बजे तक ११५२ सैंपल की हुई जांच में ७०० सैंपल में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य ड़ॉ. हीरालाल महतो एवं माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष सह नोड़ल पदाधिकारी ड़ॉ. संजय कुमार ने बताया कि एनएमसीएच में आरटीपीसीआर मशीन से जांच से ११०४ मरीजों का सैंपल की जांच की गयी‚ जिसमें ६९७ सैंपल में बीमारी की पुष्टि हुई। संग्रह में नोड़ल पदाधिकारी ड़ॉ. अजय कुमार सिन्हा‚ कर्मी घनश्याम सहित अन्य सक्रिय थे। दूसरी ओर‚ एसजीजीएस अस्पताल में आज ४८ सैंपल की जांच रैपिड़ एंजीटन किटसे किया गया‚ जिसमें ३ सैंपल में बीमारी की पुष्टि हुई। अस्पताल प्रबंधक शब्बीर खान ने बताया कि आज रैपिड़ एंटीजन किट से ४८ सैंपल की जांच की गयी‚ जिसमें ३ सैंपल में बीमारी की पुष्टि हुई।