कोरोना योद्धाओं के साहस को नमन करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने उनकी सेवा के लिए प्रदेश के समाजिक संस्थानों व अस्पतालों से आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से जारी लडाई में कोरोना योद्धाओं का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। महामारी के बढ रहे प्रसार के बीच इन योद्धाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर ज्यादा फोकस नहीं जा पा रहा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हमें समझना होगा कि आपदा के इस दूसरे दौर में परिस्थितियां विषम हो चलीं हैं। संक्रमण के बढते मामलों के कारण मरीजों की संख्या उपलब्ध संसाधनों से ज्यादा हो चुकी है। इस स्थिति से निपटने में बिहार सरकार अपनी तरफ से हरसंभव कोशिशों में दिन–रात लगी हुई है। यही कारण है कि सीमित संसाधनों के बावजूद बिहार की स्थिति अधिक विकसित राज्यों से भी काफी बेहतर है। आपदा के समय मदद के जितने हाथ हों उतना बेहतर। कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए यह वक्त सरकार के साथ सहयोग करने का है। हमें हर जिले में कोरोना योद्धाओं के लिए अलग से कुछ ठोस व्यवस्था करनी चाहिए‚ जिससे लोगों की सेवा के दौरान संक्रमित होने पर इन योद्धाओं को बेड‚ दवाओं आदि की चिंता न करनी पड। गौरतलब हो कि सरकारी सेवा में लगे चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की पोस्टिंग गृह जिलों में नहीं होती। इनमें से अधिकांश अपने परिवार से दूर रहते हैं। इसीलिए खुद संक्रमित होने की परिस्थिति में ये बेहद अकेले पड जाते हैं। कोरोना को लेकर रोजाना हो रही समीक्षा बैठकों में भी यह बात उभर कर आ रही है। वास्तव में जिन योद्धाओं का सम्मान होना चाहिए‚ उनका मुसीबत में अकेले पड जाना कहीं से भी ठीक नहीं कहा जा सकता। इसीलिए मेरी बिहार के तमाम समाजसेवियों‚ एनजीओ और अस्पताल प्रबन्धन से गुजारिश है कि इन योद्धाओं के लिए हर जिले में अलग से बेड‚ ऑक्सीजन व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था जरूर करवाएं। डॉ. जायसवाल ने बताया कि कोरोना योद्धाओं की इस मदद के लिए बेतिया में हमने प्रयास करना शुरू कर दिया है। इस विषय में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर समाजसेवियों से भी हमारी लगातार बात हो रही है। लायंस क्लब तो पहल करते हुए अपनी तरफ से कोरोना योद्धाओं के लिए अक्सीजन व अन्य सुविधाओं से युक्त आइसोलेान वार्ड की शुरुआत भी कर रहे हैं। इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी। उन्होंने कहा कि दरअसल हमारा उद्ेश्य बेतिया में कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए ऐसा मॉडल विकसित करना है‚ जिसे आसानी से पूरे राज्य में लागू किया जा सके। हमें पूर्ण यकीन है कि जनता के सहयोग से हम अपने उद्ेय में जल्द कामयाब होंगे।
1951 में आखिरी बार हुई थी जातिगत जनगणना, फिर क्यों हो गई बंद?
बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना (Cast Based Census) के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य की...