बिहार में कोरोना की जानलेवा रफ्तार जारी है। गुरुवार को 24 घंटे में 59 लोगों की जान चली गई और 11489 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार को 101063 लोगों की जांच हुई थी, जबकि बुधवार को 105980 लोगों की जांच की गई थी। बुधवार को 24 घंटे में 12222 नए मामले आए थे। अब बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 69,868 हो गई है।
NMCH में रिकॉर्ड 17 संक्रमितों की मौत
कोरोना मौत के मामले में भी हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा है। गुरुवार को 24 घंटे में 59 लोगों की जान चली गई है। पटना के NMCH में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 17 संक्रमितों की मौत हुई है। PMCH में 2 संक्रमितों की मौत हो गई। पटना AIIMS में भी इस दौरान छह संक्रमितों की मौत हुई है।
ऐसे बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
गुरुवार को बिहार में 11489 मामले आए हैं। इसमें पटना में 2643, अररिया में 146, अरवल में 166, औरंगाबाद में 498, बांका में 498, बेगूसराय में 530, भागलपुर में 387, भोजपुर में 161, बक्सर में 128, दरभंगा में 112, पूर्वी चंपारण में 236, गया में 945, गोपालगंज में 187, जमुई में 108, जहानाबाद में 152, कटिहार 164, खगड़िया में 194, लखीसराय में 104, मधेपुरा में 179, मधुबनी में 179, मुंगेर में 239, मुजफ्फरपुर में 602, नालंदा में 309, नवादा में 173, पूर्णिया में 354, रोहतास में 155, सहरसा में 255, समस्तीपुर में 177, सारण में 441श् शेखपुरा में 151, सीवान में 285, सुपौल में 216, वैशाली में 197 और पश्चिमी चंपारण में 348 नए मामले आए हैं। 24 घंटे में 43 ऐसे लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो बिहार के विभिन्न जिलों में बाहर से आए थे।
ऑक्सीजन और बेड की मारामारी
बिहार में जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, उससे अस्पतालों में संसाधन कम पड़ने लगे हैं। सरकार की तरफ से लगातार प्रयासों के बाद भी बेड को लेकर परेशानी बनी हुई है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच बिहार में ऑक्सीजन के लिए भी मरीजों की परेशानी बढ़ने के मामले आ रहे हैं।
हर रोज नये रिकॉर्ड़ बना रहा कोरोना
एनएमसीएच में पटना के १२ कोरोना पॉजिटिव सहित १७ मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़़ दिया। मरने वालों में गौरा शाहपुर‚ भोजपुर निवासी ६१ वर्षीय कमलेश ठाकुर‚ राणाबिगहा‚ दीपनगर‚ बिहारशरीफ‚ नालंदा निवासी ४४ वर्षीय सुनील कुमार‚ पीआईटी कॉलोनी‚ पत्रकारनगर‚ पटना निवासी ८६ वर्षीय अंबिका प्रसाद सिंह‚ खगौल‚ पटना निवासी ७२ वर्षीय रामदयाल सिंह‚ पटेलनगर‚ पटना निवासी ५९ वर्षीया अनीता सिंह‚ अनंत विकास‚ अपार्टमेंट‚ रुकुनपुरा‚ पटना निवासी ८६ वर्षीय राम शेखर सिंह‚ बीएनआर रोड़‚ गुलजारबाग‚ पटना सिटी निवासी ७० वर्षीया विजयलमी शर्मा‚ अशोक नगर‚ कंकड़़बाग‚ पटना निवासी ७० वर्षीय दिनेश्वर सिंह‚ सुलतानगंज‚ पटना सिटी निवासी ६५ वर्षीय मो. सैयद सफदर हुसैन काजमी‚ मंझौलिया‚ मुजफ्फरपुर निवासी ९२ वर्षीय राधिका रमण प्रसाद सिंह‚ मटिहानी‚ मुजफ्फरपुर निवासी ५७ वर्षीया सुनीता देवी‚ बीआर रोड़‚ पटना निवासी ८० वर्षीय मधुसुदन प्रसाद‚ पुरेन्द्रुनगर‚ पटना निवासी ७८ वर्षीय अच्युतानंदन प्रसाद सिंह‚ ईमातपुर‚ भोजपुर निवासी ४५ वर्षीय धर्मेन्द्र तिवारी‚ दानापुर‚ पटना निवासी २८ वर्षीया अनकु कुमारी‚ कदमकुआं‚ पटना निवासी ५५ वर्षीया सीता देवी एवं सिमली‚ मेनरोड़‚ मालसलामी‚ पटना सिटी निवासी ६८ वर्षीय मोहन लाल है। बताते चलें कि इस अस्पताल में अब तक ३०२ कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही ३० से अधिक कोरोना संदिग्ध मरीजों की भी मौत हुई है।
एनएमसीएच में बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे तक ३७६ सैंपल की हुई जांच में १४२ कोरोना संक्रमित मिले। कॉलेज प्राचार्य ड़ॉ. हीरालाल महतो एवं माइक्रोबॉयोलॉजी के विभागाध्यक्ष सह नोड़ल पदाधिकारी ड़ॉ. संजय कुमार ने बताया कि एनएमसीएच में आरटीपीसीआर मशीन से ३७६ मरीजों की जांच में १४२ में बीमारी की पुष्टि हुई। संग्रह में नोड़ल पदाधिकारी ड़ॉ. अजय कुमार सिन्हा‚ कर्मी घनश्याम सहित अन्य सक्रिय थे। इधर‚ कंगनघाट स्थित पर्यटक सूचना केन्द्र भवन में बने आइसोलेशन वार्ड़ में बृहस्पतिवार को दो और मरीजों को भर्ती किया गया। वहीं‚ आज एक मरीज को यहां से रेफर कर दिया गया।
पटना एम्स में छह और पीएमसीएच में दो की मौत
पीएमसीएच में बृहस्पतिवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं‚ कोरोना वार्ड में १५ नए मरीज भर्ती हुए एवं १३ मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना वार्ड में कुल १०० मरीज भर्ती हैं। पीएमसीएच से मिली जानकारी के अनुसार सिवान की ६५ वर्षीय शिवपतिया देवी एवं पानापुर सारण के २९ वर्षीय सदानंद सिंह की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। फुलवारीशरीफ प्रतिनिधि के अनुसार‚ पटना एम्स में बृहस्पतिवार को छह लोगों की मौत कोरोना से हो गयी। एम्स के कोरोना नोड़ल आफिसर ड़ॉ. संजीव कुमार के मुताबिक‚ पटना एम्स में कंकड़बाग कॉलोनी की ८१ वर्षीया हुस्न आरा खातून‚ मढ़ौरा सारण के ६६ वर्षीय ललन सिंह‚ ५८ वर्षीय मुजफ्फरपुर के नरेश कुमार‚ चांदमारी रोड़ के ७१ साल के इंद्रदेव प्रसाद‚ सराय पटना के ७२ साल के शिवनारायण सिंह एवं ६१ साल के नुरूस शाह की मौत कोरोना से हो गयी। वहीं आइसोलेशन वार्ड़ में २९ नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया।
एम्स में २६ लोगों ने कोरोना को मात दिया जिन्हें डि़स्चार्ज कर दिया गया। रविवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड़ में एड़मिट कुल २२९ मरीजों का इलाज चल रहा था। इनमें १२ पटना के हैं‚ अस्पताल में अब तक कोरोना से ३०२ मरीजों की हो चुकी है मौत