कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तीन नेता मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। राहुल के अलावा कोरोना से संक्रमित होने वालों में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा भी शामिल हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को एम्स में भर्ती कराए गए थे। राहुल ने अपने संक्रमित होने जानकारी मंगलवार को ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट किया‚ हल्के–फुल्के लक्षण दिखने के बाद जांच कराया‚ जिसमें मेरे कोरोना से संक्रमित होने का पता चला। हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुसरण करें और सुरक्षित रहें।
केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने भी ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। सिंह ने मंगलवार को ट्वीट किया‚ मैं आज जांच में लक्षणों के साथ कोरोना पोजिटिव पाया गया। अगर आप मेरे सम्पर्क में हाल में आए हैं तब जांच कराएं और अपना ध्यान रखें।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके करीबों सूत्रों ने बताया कि ६८ वर्षीय शर्मा को सोमवार की रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में पुष्टि हुई। शर्मा को अब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी भी मंगलवार को कोविड़–१९ से संक्रमित पायी गईं। मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल जांच में कोविड़–१९ से संक्रमित पायी गई हैं और वह घर पर पृथकवास में हैं। केजरीवाल ने भी स्वयं को पृथक कर लिया है।
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. हर दिन कोरोना अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है. अस्पताल में हालात बेकाबू हैं. मरीज बिना दवा और ऑक्सीजन के तड़पते हुए मर रहे हैं और डॉक्टर बेबस लाचार दिख रहे हैं. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों और स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर हालत को लेकर सवाल उठाए हैं. प्रियंका गांधी ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीन में कहा, ‘यह सरकार दुबई में आईएसआई से बात कर सकती है, लेकिन विपक्ष से बात नहीं कर सकती. उनके सुझावों पर चर्चा नहीं कर सकती.’
न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘ऑक्सीजन उत्पादन में भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है, तो फिर यहां इसकी कमी क्यों है? आपके पास कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच 8 से 9 महीनों का समय था. आपके खुद के सीरो सर्वे यह संकेत दे रहे थे कि दूसरी लहर आएगी लेकिन आपने इसपर ध्यान नहीं दिया.’
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘आज भारत में सिर्फ 2 हजार ट्रक ही ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट कर सकते हैं. मुश्किल ये है कि ऑक्सीजन उपलब्ध है, लेकिन वहां नहीं पहुंच पा रहा जहां उसे पहुंचना चाहिए. पिछले 6 महीनों में 11 लाख रेमेडेसिविर इंजेक्शन का निर्यात किया गया और आज हम किल्लत से जूझ रहे हैं.’
प्रियंका गांधी ने भारत की ओर से कोरोना टीका निर्यात किए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए. उनके मुताबिक, जनवरी से मार्च के बीच सरकार ने 6 करोड़ कोरोना वैक्सीन निर्यात की. इस दौरान सिर्फ 3 से 4 करोड़ भारतीयों को ही टीका दिया गया था. भारतीयों को प्राथमिकता क्यों नहीं दी गई?’ उन्होंने कहा, ‘वैक्सीन की कमी खराब योजनाओं के कारण हुई. रेमेडेसिविर की किल्लत इसलिए हुई, क्योंकि कोई योजना नहीं थी, ऑक्सीजन की कमी इसलिए हुई, क्योंकि कोई रणनीति नहीं थी. यह सरकार की विफलता है.’
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हर जगह से लोगों के रोने की रिपोर्ट आ रही है, लेकिन ये चुनावी रैलियों में जाकर हंस रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आप आज भी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. रैलियों में हंस रहे हैं. सब तरफ से लोगों के रोने की रिपोर्ट आ रही है. लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन आप बड़ी-बड़ी रैलियों में जाकर हंस रहे हैं. हंस कैसे सकते हैं. समझ में ही नहीं आ रहा कि ये सरकार क्या कर रही है? शमशान घाटों पर इतनी भीड़ लगी है, लोग कूपन लेकर खड़े हैं. हम इस स्थिति में सोच रहे हैं कि हम क्या करें. जो सरकार को करना चाहिए था, वो सरकार नहीं कर रही है.’
प्रियंका गांधी ने कहा कि देश इस समय महामारी से जूझ रहा है. यह राजनीति करने का वक्त नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम को जो सुझाव दिया है उस पर काम करने की जरूरत है.