पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी के आग्रह पर रेमडेसिविर इंजेक्शन के प्रत्यक्ष उत्पादन से जुडे रसायन व उर्वरक मंत्रालय के मंत्री मनसुख भाई मावडिया ने आश्वस्त किया कि कोविड मरीजों को दिए जाने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर का कोटा बिहार के लिए बढ़ाया जायेगा। इस सम्बन्ध में श्री मोदी ने केन्द्रीय मंत्री से सोमवार को दूरभाष पर बातचीत की। श्री मोदी ने बताया कि बिहार को शनिवार को जहां रेमडेसिविर के मात्र ४०० वायल की आपूर्ति की गई थी वहीं रविवार को आपूर्ति शून्य रही‚ जबकि बातचीत के बाद सोमवार की देर रात तक बिहार को दो हजार वायल की आपूर्ति की संभावना है।
श्री मोदी ने कहा रेमडेसिविर की किल्लत व मनमानी कीमत पर नियंत्रण के लिए ही हाल ही में केन्द्र सरकार ने जहां इसके निर्यात पर रोक लगा दी है वहीं इसके मूल्य में भी भारी कटौती करते हुए सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। पहले दौर के कोरोना संक्रमण के थमने के बाद फार्मा कम्पनियों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन काउत्पादन घटा कर करीब १० प्रतिशत कर दिया था।
बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी ,पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामान्य वर्ग 15.52% है
बिहार की नीतीश सरकार ने जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सोमवार को मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों...