बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सभा सचिवालय में तेजी से बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां इसे रोकने तथा इसके चेन को ब्रेक करने के लिए १७ अप्रैल से २५ अप्रैल‚ २०२१ तक सभा सचिवालय को पूर्णरूपेण बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान पूर्व से निर्धारित अति महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन ही हो सकेगा। कार्यालय बंदी की इस अवधि में सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने तथा अपना मोबाइल ऑन रखने का आदेश दिया गया है । कार्यालय बंद रहने के दौरान सभा सचिवालय के सभी शाखाओं को सेनिटाइज किये जाने का भी आदेश उन्होंने दिया। विदित हो कि सभा सचिवालय के कुछ पदाधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष के आदेश से सभा सचिवालय में १३ अप्रैल पदाधिकारियों तथा कर्मियों की कोरोना की जांच करायी जा रही है। १५ अप्रैल तक कुल २४ पदाधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे । विस अध्यक्ष ने कहा–अभी तक २४ पदाधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं
बिहार में स्थगित हो सकता है भूमि सर्वेक्षण का काम !
बिहार भूमि सर्वेक्षण स्थगित हो सकता है. जी हां, आप एकदम सही पढ़ रहे हैं. कभी जमीन सर्वे का बंद...