कोरोना की दूसरी लहर में एक तरफ जहां संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है वहीं मौत का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में शुक्रवार को 6253 नए मामले आए हैं, जबकि 23 संक्रमितों की जान चली गई है। इसमें पटना मेडिकल कॉलेज में 11 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि, नालंदा मेडिकल कॉलेज में 9 लोगों की जान गई है। पटना एम्स में भी इलाज के दौरान 3 संक्रमितों की जान चली गई। मौत और संक्रमण के बीच रिकवरी रेट में तेजी से गिरावट आ रही है। 24 घंटे में रिकवरी रेट 1.22 % घटी है। पटना के साथ प्रदेश के एक दर्जन जिलों में संक्रमण का खतरा हर वक्त बढ़ता जा रहा है।
दो युवकों की मौत का तांडव, इलाकों में दहशत
पटना एम्स में पटना के पोस्टल पार्क की वासुदेव निकेतन रोड के रहने वाले 37 साल के कुमार देवाकर की मौत से हड़कंप मचा है। पटना के ही नार्थ पटेल नगर केसरी नगर के रहने वाले 60 साल के मुसाफिर पासवान की मौत हुई है। पटना के कोइरी टोला निवासी 28 साल के निशांत कुमार की मौत से भी दहशत है। कोरोना से संक्रमितों दो युवाओं की मौत से हड़कंप मच गया है। क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत है। लोगों का कहना है कि जिन दोनों युवाओं की मौत हुई है वह पूरी तरह से स्वस्थ्य थे, कोरोना होने के बाद अचानक से उनकी हालत बिगड़ गई।
पटना मेडिकल कॉलेज और नालंदा मेडिकल कॉलेज से शुक्रवार को पूरे दिन शव निकलने का सिलसिला चलता रहा। पटना मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 11 शव निकला। वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज से 9 संक्रमितों का शव घाट तक भेजा गया। PMCH में 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं NMCH में 9 लोगों की मौत हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि मरीजों में सबसे अधिक समस्या सांस लेने में आ रही है, जिससे उनकी मौत हो रही है।
कोरोना की तेज होती रफ्तार से रिकवरी रेट में 24 घंटे में 1.22 % रिकवरी में कमी आई है। गुरुवार को कुल 6133 नए मामले आए थे, जिसके बाद रिकवरी रेट 89.79 था। शुक्रवार को 24 घंटे में 6253 नए मामले आए, जिसके बाद रिकवरी रेट का आंकड़ा 88.57 पहुंच गया।
शुक्रवार को 6253 नए मामले आए हैं। पटना में 1364 नए मामले आए। गया में 24 घंटे 590 नए मामले आए। वहीं भागलपुर में 386 नए मामले आए हैं। मुजफ्फरपुर 393, बेगूसराय में 257, औरंगाबाद में 182, भोजपुर 142, पूर्वी चंपारण 144, गोपालगंज में 153, जहानाबाद में 139, मधेपुरा में 92, मुंगेर में 173, नालंदा में 117, नवादा में 100, पूर्णिया में 137, रोहतास में 169, सहरसा में 115, समस्तीपुर 103, सारण में 248, समस्तीपुर में 147, वैशाली में 117 और पश्चिमी चंपारण में कुल 151 नए मामले आए हैं। इन जिलों में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।