बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान अब तक के सबसे अधिक कोरोना के 4786 नये पॉजिटिव पाये गये. मंगलवार की तुलना में 629 अधिक नये मामले मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23724 हो गयी है, जबकि 24 घंटे में 1189 संक्रमित स्वस्थ हुए.
वहीं, मंगलवार को हुई 93523 जांच की तुलना में बुधवार को एक लाख 134 सैंपलों की जांच हुई. इस साल पहली बार एक लाख से अधिक जांच हुई है. पटना जिले में सबसे अधिक 1483 नये पॉजिटिव पाये गये. मंगलवार की तुलना में यहां 278 अधिक नये मामले मिले.
बिहार में पटना सहित कुल 13 जिलों में नये मामलों की संख्या 100 से अधिक हैं, जबकि चार जिलों में 200 से अधिक नये केस मिले. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना के बाद भागलपुर व गया में 334-334 नये पॉजिटिव पाये गये. मुजफ्फरपुर में 242, भोजपुर में 166, जहानाबाद में 128, औरंगाबाद में 122, सारण में 117, समस्तीपुर में 112, कटिहार में 107, बेगूसराय व गोपालगंज में 105-105 नये केस पाये गये.
पूर्णिया में 98, बक्सर, पश्चिम चंपारण व मुंगेर में 97-97, पूर्वी चंपारण में 92, सीवान में 88, रोहतास में 69, सीतामढ़ी में 60, वैशाली में 57, अरवल में 48, मधेपुरा व मधुबनी में 47-47, लखीसराय व नवादा में 44-44, शेखपुरा में 40, अररिया में 33, बांका व किशनगंज में 32-32, खगड़िया में 26, दरभंगा में 24, जमुई में 21, कैमूर में 20, नालंदा में 29 और शिवहर में 17 नये पॉजिटिव पाये गये. वहीं, दूसरे राज्यों के कुल 14 लोगों के सैंपल भी यहां विभिन्न जिलों में पॉजिटिव पाये गये.
बिहार में बुधवार को कुल एक लाख 32 हजार 426 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी, जिनमें एक लाख 10 हजार 248 को पहला डोज, जबकि 22,178 को दूसरा डोज दिया गया. इसके साथ ही बिहार में अब तक कुल 54 लाख 64 हजार 210 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. अब तक 47 लाख 94 हजार 78 लोगों को पहला डोज तो छह लाख 70 हजार 132 लोगों को दोनों डोज दिये जा चुके हैं.
अस्पतालों में बेड फुल
लगातार बढ़ते मरीजों की वजह से अस्पतालों में बेड फुल हैं जिसको लेकर अब पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने 14 अतिरिक्त निजी अस्पतालों को भी कोविड मरीजों के लिए चिन्हित किया है. जिसमें कुल 199 बेड की क्षमता होगी. अब पटना में 47 प्राइवेट अस्पतालों में 985 बेड की क्षमता होगी.
ये अस्पताल कोविड मरीजों के लिए
अब कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिन निजी अस्पतालों में कोविड पेशेंट्स भर्ती किए जा सकेंगे उनमें श्याम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, फुलवारी शरीफ, आनंदिता हॉस्पिटल राजेंद्र नगर, एसएस हॉस्पिटल अनीसाबाद,आयुष्मान केयर हॉस्पिटल दनियावां, सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, पाम व्यू हॉस्पिटल, अंबेडकर पथ पटना, मनोकामना सीसी एंड ई हॉस्पिटल, बिग्रहपुर, श्याम हॉस्पिटल, कंकड़बाग, सत्यम हॉस्पिटल, शेखपुरा बेली रोड, सन हॉस्पिटल कंकड़बाग मेन रोड, कुर्जी होली फैमिली, सदाकत आश्रम पटना, तारा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, बीपी कोइराला मार्ग, बैंक रोड पटना, एमआर हॉस्पिटल, राजा बाजार, सत्यव्रत हॉस्पिटल, कंकड़बाग हैं. दूसरी तरफ बिहटा के ईएअसाईसी अस्पताल को भी 500 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने सेना को भी पत्र लिखकर 50 डॉक्टरों की मांग की है.