राज्य में कोरोना संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले चौबीस घंटे में इस वर्ष के रिकॉर्ड 4157 नए मामले की पुष्टि के बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 20148 हो गई। इस बीच पटना के पीएमसीएच में सात‚ एनएमसीएच में चार और एम्स में दो मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 12 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि 11 अप्रैल की तुलना में जांच में लगभग साढ़े 13 हजार की बढ़ोतरी होने से संक्रमितों की संख्या 1158 की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में 93523 लोगों की कोरोना जांच की गई‚ जिसमें 4157 पॉजिटिव की पहचान की गई है। पटना जिले में संक्रमण का प्रसार भयावह स्थिति में पहुंच गया है। जिले में 1205 संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। विधान परिषद् में अब तक 18 कर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। सभापति ने 18 अप्रैल तक के लिए परिषद् कार्यालय को बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं‚ विधानसभा सचिवालय में 11 अधिकारी और कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए। इतना ही नहीं‚ पटना में भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक प्रोन्नत अधिकारी विजय रंजन की मौत संक्रमण से हो गई। वह पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर थे और संक्रमित होने के बाद एम्स पटना में भर्ती थे। राजधानी पटना के बाद सबसे अधिक मामले भागलपुर में 346‚ गया में 250‚ मुजफ्फरपुर में 218‚ सारण में 171‚ जहानाबाद में 175‚ बक्सर में 96‚ समस्तीपुर में 94‚ नवादा में 83 तथा गोपालगंज में 79 लोग वायरस की चपेट में पाये गये हैं। इसी तरह पूर्णिया में 65‚ पूर्वी चंपारण में 60‚ वैशाली में 57‚ सीवान में 59‚ सुपौल में 36 और सीतामढ़ी में 36 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इस बीच‚ राज्य के बाहर बेंगलुरू‚ दुमका‚ मिर्जापुर‚ महाराष्ट्र‚ रामपुर‚ नेपाल‚ बोकारो और मध्यप्रदेश के भी एक–एक शख्स की जांच विभिन्न जिलों में की गयी‚ जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि की गयी है।
पीएमसीएच में कोरोना के मरीजों के पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को 232 नये मरीज मिले हैं. मंगलवार को 1937 लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया जिसमें 182, 170 लोगों का एंटीजन किट से जांच की गयी. इसमें 50 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. अधीक्षक ने बताया कि कुल 298 लोगों की वैक्सीन लगायी गयी.
पीएमसीएच के प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव
कोरोना का संक्रमण आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों को भी तेजी से पकड़ रहा है. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो गये. आरटीपीसीआर से हुई जांच में सोमवार को रिपोर्ट आया, जहां वह पॉजिटिव बताये गये हैं.
मंगलवार को 56487 लोगों को लगी वैक्सीन
बिहारभर में आज कुल 56487 वैक्सीनेशन हुआ है। इस तरह बिहार में वैक्सीनेशन की कुल संख्या अब 5323930 तक पहुंच गई है। आज 45876 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 10611 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज पड़ी है। पहली डोज लेने वालों में 45-59 वर्ष के 23422 और 60+ आयु वर्ग के 21342 लाभार्थी शामिल हैं। इसी तरह दूसरी डोज लेने वालों में 45-59 वर्ष के 3072 और 60+ आयु वर्ग के 5357 लाभार्थी शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 4676521 लोगों ने पहली डोज जबकि 647409 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। वैक्सीन लेने के बाद प्रतिकूल असर दिखने के अभी तक सिर्फ 94 मामले सामने आए हैं।