पश्चिम बंगाल में चार चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है. अब पांचवे चरण के चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है. ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे चुनाव प्रचार का बैन लगाया है. यह बैन मंगलवार रात 8 बजे तक लागू रहेगा. चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी आज धरना भी देंगी. 12 बजे कोलकाता के गांधी मूर्ति पर वह धरना देंगी. वहीं 8 बजे वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी. वहीं गृहमंत्री अमित शाह बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे वहीं. उनके दो रोड शो भी हैं.
बंगाल में आज गृहमंत्री अमित शाह की तीन रैलियां और एक रोड शो हैं. शाह की पहली रैली दार्जिलिंग में सुबह 11:30 बजे, दूसरी रैली नागराकाटा में 12:45 बजे है. फिर अमित शाह 2.20 बजे से इस्लामपुर में रोड शो करेंगे. इसके बाद बिधाननगर में 5 बजे उनकी आज की आखिरी रैली होनी है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि टीएमसी ने आज के धरने के लिए कोलकाता में भारतीय सेना के इस्टर्न कमांड से ईमेल भेजकर NOC मांगी थी. तकरीबन 9:40 बजे ईमेल आया था और 12 बजे से धरने की अनुमति मांगी गई थी. बताया जा रहा है कि अभी तक इस्टर्न कमांड की तरफ NOC नहीं दी गई है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी चुनाव आयोग के एक्शन के खिलाफ नाराज होकर कोलकाता में धरने पर बैठ गई हैं. भड़काउ बयान को लेकर चुनाव आयोग ने ममता पर 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर बैन लगा रखा है. आयोग के इसी फैसले को ममता ने असंवैधानिक करार देते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकतंत्र का हर संस्था से समझौता किया गया है. उन्होंने चुनाव आयोग को लेकर कहा कि मुझे आयोग की निष्पक्षता पर हमेशा से संदेह था. उन्होंने आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोह मोदी और शाह के इशारे पर काम कर रही है.
17 अप्रैल को पांचवें फेज में नॉर्थ 24 परगना की 16 सीटों पनिहाटी, कमरहाटी, बरानगर, दमदम, राजारहाट न्यूटाउन, बिधाननगर, राजारहाट गोपालपुर, मध्यमग्राम, बरसात, डींगांगा, हारो,मिनाखान, संदेशखली, बशीरहाट उत्तर, बशीरहाट दक्षिण, और हिंगलगंज पर चुनाव होना है. इन सीटों पर मुस्लिमों की औसत पॉपुलेशन 40% के करीब है. इसलिए TMC को यहां जीत की पूरी उम्मीद है, लेकिन इस बार BJP भी कई सीटों पर टक्कर दे रही है. साल 2019 में ही BJP ने TMC के इस गढ़ को भेद दिया था. नॉर्थ 24 परगना में कुल पांच लोकसभा सीट आती हैं. इसमें से बैरकुपर और बनगांव BJP ने जीत ली थीं लेकिन ये दोनों वो सीटें हैं जहां मुस्लिम आबादी बहुत कम है और मतुआ सम्प्रदाय के लोग ज्यादा हैं. जबकि बशीरहाट, बारासात में TMC को ही जीत मिली थी और अधिकतर सीटों पर लीड भी TMC ने ही ली थी.