पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में हिंसा के बीच शनिवार को मतदान हुआ. चौथे चरण में शाम पांच बजे तक 77.39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. अब अगले चरण के लिए सियासी घमासान तेज हो गया है. इस बीच कूचबिहार की घटना के चलते राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है. घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने कूचबिहार जिले में जारी चुनावों के दौरान कुछ पाबंदियां लगाई हैं. निर्वाचन आयोग ने कानून-व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ने की किसी भी आशंका से बचने के लिए कूचबिहार जिले में अगले 72 घंटों तक नेताओं के प्रवेश पर रोक लगा दिया है. इस आदेश के बाद ममता बनर्जी के कूचबिहार दौरे पर पर विराम लग गया है. ममता को आज कूचबिहार के दौरे पर पहुंचना था.
चुनाव आयोग से मिले बीजेपी नेताकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है. नकवी ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस की दलितों, कमजोर और वंचित तबकों के प्रति जो सोच है, उसका उदाहरण उनकी पार्टी की एक अधिकृत उम्मीदवार ने अपने बयान के माध्यम से दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कुछ लोग अभाव से भिखारी होते हैं और कुछ स्वभाव से.
पश्चिम बंगाल के शांतिपुर में अमित शाह ने किया रोड शोपश्चिम बंगाल के शांतिपुर में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने रोड शो किया.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार फाल्गुनी पात्र के समर्थन में इलाके में लगाए गए गृह मंत्री अमित शाह के बैनर पोस्टर को फाड़ने और जलाने का आरोप टीएमसी कर्मियों पर लगा है. बताया जाता है कि इलाके में लगाए गए अमित शाह के कटआउट को टीएमसी कर्मियों ने नुकसान पहुंचाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार फाल्गुनी पात्र समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और इस घटना को लेकर रोष प्रकट किया.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा थाना पुलिस अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में बम और बारूद बरामद किया है. जानकारी के अनुसार शनिवार रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भाटपाड़ा नगर पालिका के 33 नंबर वार्ड के मादराल जय चंडी ताला इलाके में स्थित एक क्लब से इन सभी बमों को बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. यहां आगामी 22 अप्रैल को चुनाव होने वाला है.
कूचबिहार जाने पर रोक से चुनाव आयोग पर बिफरीं ममता बनर्जी, बोले- MCC का नाम बदल रख लें मोदी कोड ऑफ कंडक्ट
श्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव के बीच कूचबिहार की घटना को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है. हिंसा के बाद कूचबिहार जिले में चुनाव आयोग ने 72 घंटे पहले ही प्रचार खत्म कर दिया. साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के कूचबिहार दौरे पर भी रोक लग गई. जिसके बाद अब टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी चुनाव आयोग (Election Commission) पर बिफर पड़ी हैं. उन्होंने चुनाव आयोग को MCC (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) का नाम बदलकर मोदी कोड ऑफ कंडक्ट रख लेना चाहिए. ममता ने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी हमला बोला है.
ममता बनर्जी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘चुनाव आयोग को मोदी कोड ऑफ कंडक्ट के रूप में एमसीसी का नाम बदलना चाहिए. बीजेपी अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन इस दुनिया में कोई भी मुझे अपने लोगों के साथ होने और अपना दर्द साझा करने से नहीं रोक सकता. वे मुझे कूच बिहार में 3 दिनों के लिए अपने भाइयों और बहनों से मिलने से रोक सकते हैं, लेकिन मैं 4 वें दिन वहां पहुंचूंगी.’
#WATCH पश्चिम बंगाल: गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने शांतिपुर में रोड शो किया। pic.twitter.com/CLly96cV93
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2021