देशभर में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,26,789 नए मामले आए हैं जबकि 24 घंटे में 685 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। 1,26,789 नए मामले आने के साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,29,28,574 हो गई है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 1,66,862 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,10,319 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,18,51,393 है। वहीं देश भर में कुल 9,01,98,673 लोगों को अबतक कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नौ अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया. वहीं पंजाब सरकार ने राज्यव्यापी नाइट कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया. यहां तक कि बेंगलुरु ने भी शहर में स्वीमिंग पूल और जिम सेंटरों को बैन कर दिया है. इसके अलावा गुरुवार से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर समेत कई शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोरोना की पहली लहर के पीक को पार कर लिया है, जहां सितंबर 2020 में 93 हजार के आसपास केस आते थे, वहीं अभी देश में औसतन 100761 नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. इसका मतलब है कि दूसरी लहर अपने पीक की ओर बढ़ रही है.
मुंबई, चंडीगढ़ के बाद दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया जा चुका है. दिल्ली में 30 अप्रैल तक पाबंदियां लागू की गई हैं. कोरोना की वजह से सबसे अधिक हालत खराब महाराष्ट्र की है, जहां भारत के कुल कोरोना मामलों में आधा का योगदान इसी राज्य का है. यही वजह है कि महाराष्ट्र के कई शहरों में प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू से लेकर वीकेंड लॉकडाउन तक को लगाया है. इसके अलावा, राजस्थान और गुजरात में भी सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है.
महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ भारत का दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरा है, जहां कोरोना वायरस के लगातार केस सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि रायपुर जिले में 11 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. रायपुर में मंगलवार तक 76 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं और 1000 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं. बीते 6 दिनों में रायपुर में दस हजार से अधिक केस आए हैं और 93 लोगों की मौत हुई है. भारत में बढ़ते कोरोना केसों के बीच केंद्र सरकार ने आगाह किया कि अगले चार सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण हैं और लोगों को महामारी की दूसरी लहर का मुकाबला करने में सहयोग करना चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों ने मास्क लगाने जैसे एहतियात को तिलांजलि दे दी है.
आज देश में कोरोना की स्थिति-
कुल कोरोना केस- एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 574
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 18 लाख 51 हजार 393
कुल एक्टिव केस- नौ लाख 10 हजार 319
कुल मौत- एक लाख 66 हजार 862
कुल टीकाकरण- 9 करोड़ 1 लाख 98 हजार 673 डोज दी गई
महाराष्ट्र में फिर कोविड के 50 हजार से ज्यादा मामले
महाराष्ट्र के कोविड-19 मामलों ने चार दिनों में तीसरी बार फिर से आधे लाख की सीमा पार कर ली, कुल मामले 31 लाख 73 हजार को पार कर गए. यह हालत तब है, जब यह राज्य 80 लाख टीकाकरण वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 59,907 मामले सामने आए. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,73,261 हो गए. एक दिन में कोविड-19 से 322 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,652 पर पहुंच गई.
कल 29 लाख लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 7 अप्रैल तक देशभर में 9 करोड़ 2 लाख कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 29 लाख 79 हजार 292 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 92 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर करीब 7 फीसदी हो गया है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 4वां स्थान है.
बिहार में कोविड-19 के 1527 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,919 हो गयी है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को दी गयी जानकारी के मुताबिक पटना जिला में सबसे अधिक 522 मामले आए। राज्य के अन्य सबसे अधिक प्रभावित जिलों में गया में 128, भागलपुर में 78, मुजफ्फरपुर में 74 और जहानाबाद में 68 मामले आए हैं । राज्य में अब तक कुल 2,64,402 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,925 है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर दिन कोविड-19 की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनें और सामाजिक दूरी सहित कोविड-19 संबंधी अन्य नियमों का पालन करें।
कोरोना वायरस मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए पटना एम्स में व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गयी है। पटना एम्स के अधीक्षक सी एम सिंह ने बताया, ‘‘अस्पताल में मौजूदा पांच कोविड वार्डों में लगभग 115 मरीजों का इलाज चल रहा है।’’ सिंह ने कहा कि अस्पताल में संक्रमण की मौजूदा लहर से पहले रोगी कम आ रहे थे लेकिन अब रोगियों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गयी है।