असम सहित तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के लिए मतदान खत्म हो गया है जबकि अभी बंगाल में पांच चरणों का चुनाव होना बाकी है। वोटर टर्न आउट ऐप के मुताबिक, असम में तीसरे और आखिरी चरण की 40 विधानसभा सीटों पर शाम 7 बजे तक 82.15 प्रतिशत, केरल की 140 सीटों पर कुल 69.95 प्रतिशत, पुडुचेरी विधानसभा की सभी 30 सीटों पर 78.03 प्रतिशत, तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर कुल 65.11 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 3 जिलों की 31 सीटों पर कुल 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। देश के 4 राज्यों में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और छिटपुट हिंसा के बीच मतदान संपन्न हो गया है जबकि अभी बंगाल में 5 चरणों का मतदान अभी बाकी है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के 3 जिलों की 31 सीटों के लिए लिए मतदान संपन्न हो गया है। वोटर टर्न आउट ऐप के मुताबिक, बंगाल में शाम 7 बजे तक 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले कल (सोमवार) 31 विधानसभा क्षेत्रों को ‘संवेदनशील’ बताते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी। निषेधाज्ञा लागू होने के बाद तीन जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध होगा। दक्षिण 24 परगना (भाग दो) में सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों, हावड़ा (भाग-एक) में सात सीटों और हुगली (भाग-एक) में आठ सीटों के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने का फैसला किया गया है। तीनों जिले में कुल 78,52,425 मतदाताओं ने मंगलवार को मतदान करके 205 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है। वोटर टर्न आउट ऐप के मुताबिक, बंगाल में शाम 7 बजे तक 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
असम में शाम साढ़े पांच बजे तक 78.94 प्रतिशत मतदान हुआ, केरल में अबतक 69.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया. वहीं, 5 बजकर 34 मिनट तक तमिलनाडु 63.47 प्रतिशत वोट डाले गए.
पुडुचेरी में जारी विधानसभा चुनाव में मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे तक केंद्र शासित प्रदेश के 10.04 लाख मतदाताओं में से 66 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. आज सुबह से ही मतदान की गति में तेजी देखी गई है.
पुडुचेरी में 66.36 प्रतिशत जबकि कराइकल क्षेत्र में 64.86 प्रतिशत, महे में 56.53 फीसदी और यनाम क्षेत्र में 71.60 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
टीएमसी नेता के घर से ईवीएम और वीवीपीएटी मिलने पर कांग्रेस नेता एआर चौधरी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में, सत्तारूढ़ दल के पक्ष में चुनाव आयोजित होता है. इसी कारण पश्चिम बंगाल में पिछले पंचायत चुनावों में, 34 प्रतिशत मतदाता मतदान नहीं कर सके. 20,000 सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी की निर्विरोध जीत हुई.
तमिलनाडु में आज (6 अप्रैल) विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है। ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारों ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाले। दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार एक्टर अजीत कुमार जब वोट डालने पहुंचे तो कुछ ऐसा हो गया जिसकी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा है और वो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल बिना मास्क उनके करीब आकर फोटो लेने की कोशिश कर रहे एक शख्स से अजीत काफी गुस्सा हो गए और उसका फोन छीन लिया। ट्विटर पर अजीत का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो सेल्फी लेने पर फैन को डांटते दिख रहे हैं। दरअसल तमिल अभिनेता अजीत कुमार अपनी पत्नी शालिनी के साथ तय समय से कुछ पहले पोलिंग बूथ पहुंच गए। अजीत के पोलिंग बूथ पर होने का पता चलते ही आसपास के लोग यहां पहुंच गए और उनके साथ फोटो खींचने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान बिना मासक पहने एक शख्स ने उनके बराबर में आकर सेल्फी लेने की कोशिश की तो वो भड़क गए और उसका फोन छीन लिया।
अजीत ने फैन का मोबाइल फोन छीनने के बाद उसे डांटा और आगे से ऐसा ना करने के लिए कहते हुए फोन वापस किया। अजीत का का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर वो ट्रेंड में आ गए हैं। कई लोगों ने अजीत के इस बर्ताव की निंदा की है तो वहीं कई लोगों ने कहा है कि एक्टर ने बिल्कुल ठीक किया है। कोरोना को देखते हुए बिना मास्क ऐसे घूमना ठीक नहीं है।
तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों पर पड़े वोट
तमिलनाडु में कुल 234 विधानसभा सीटें हैं। सभी सीटों पर आज ही वोट पड़े हैं। राज्य में इस समय ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। इस चुनाव में अन्नाद्रमुक ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है। जिसका सीधा मुकाबला द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) और कांग्रेस गठबंधन से माना जा रहा है। वहीं टीटीवी दिनाकरण की पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके), फिल्म स्टार कमल हासन की मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) ने भी उम्मीदवार उतारे हैं।
केरल में विधानसभा चुनाव के लिये मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और मंगलवार को कोविड महामारी के बीच जारी मतदान के दौरान शाम साढ़े चार बजे तक करीब 66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।
जबरदस्त गर्मी के बावजूद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिये महिलाओं, पुरूषों एवं वरिष्ठ नागरिकों की लंबी कतारें देखी गयीं ।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम साढ़े चार बजे तक कुल 65.93 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है ।
आंकड़ों के अनुसार, शाम साढ़े चार बजे तक 66.32 प्रतिशत पुरूष, 65.56 फीसदी महिलाओं तथा 31.48 प्रतिशत ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।
सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के कन्नूर, कोझीकोड़, पालक्कड़ एवं त्रिशूर जैसे उत्तरी जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में अपेक्षाकृत मतदान प्रतिशत अधिक है जबकि दक्षिणी जिलों पठनमथिट्टा और इडुक्की में मतदान प्रतिशत कम है ।
कुछ तकनीकी गड़बड़ियों एवं फर्जी मतदान की छिटपुट शिकायतों को छोड़ कर प्रदेश में अब तक शांतिपूर्ण एवं सुचारू मतदान हुआ है ।
मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन (धर्मादम), विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला (हरिपद), वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमान चांडी (पुथुपल्ली), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन (कोन्नी एवं मंजेश्वरम) एवं मेट्रो मैन ई श्रीधरन (पालक्कड़) दोपहर से पहले मतदान करने वालों में शामिल हैं ।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे तक 48.71 प्रतिशत मतदान हुआ । प्रदेश की 140 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ ।
विजयन के अलावा उनकी कैबिनेट के 11 सहयोगी समेत चुनाव मैदान में कुल 957 उम्मीदवार हैं ।