पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने रविवार को बिहार इले्ट्रिरक टे्रडर्स एसोसिएशन और भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के दो अलग–अलग कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगर घर–घर बिजली नहीं पहुंचाई होती‚ १० करोड शौचालय नहीं बनवाये होते और गरीब महिलाओं को १४ करोड ७३ लाख मुफ्त गैस सिलेंडर नहीं दिया होता तो लोग शौच‚ ईंधन आदि की तलाश के साथ ही उबकर घरों से बाहर सडक पर निकल आते और लॉकडाउन कभी सफल नहीं होता। श्री मोदी ने कहा कि अमेरिका जैसे देश को लॉकडाउन के दौरान ७ करोड लोगों तक सहायता राशि का चेक पहुंचाने में छह महीने का समय लगा। लोगों के खाते वहां भी थे मगर सरकार के पास उनका डेटा नहीं था‚ इसलिए डीबीटी के जरिए राशि नहीं पहुंचायी जा सकी। चेक प्रिंट कर लिफाफे में भरने और डाक से भेजने में काफी समय लगा। वहीं‚ भारत में २० करोड जनधन खाताधारक गरीब महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से लॉकडाउन के तीन महीने तक ५०० रुपये प्रतिमाह की दर से कुल ३०‚९५२ करोड रुपये एक क्लिक पर भेजे गए। देश के ८० करोड गरीबों को कोरोना संकट के दौरान ८ महीने तक मुफ्त ४० किलो अनाज‚ उज्जवला योजना के तहत ७ करोड ४३ लाख गरीब महिलाओं को मुफ्त १४ करोड ७३ लाख गैससिलेंडर तथा २ करोड ८१ लाख वृद्ध‚ विधवा व दिव्यांगों को तीनमहीने की अग्रिम पेंशन रािा दी गयी। कोरोना जैसे वैश्विक संकट के दौरान भारत में न केवल लोगों की जान बचाई गई बल्कि अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाने में सफलता मिली है। वित्तीय वर्ष २०२१–२२ में १२ प्रतिशत की विकास दर के अनुमान के साथ भारत दुनिया में सबसे तेज गति से विकास करने वाले देशों में शुमार होगा।
बिहार इले्ट्रिरक ट्रेडर्स एसोसिएशन की ११वीं वार्षिक आम बैठक राजधानी के एक पंचतारा होटल में आयोजित की गयी। इस बैठक में अध्यक्ष के रूप में अजय अग्रवाल‚ सचिव के रूप में प्रकाश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष केशव अग्रवाल ने अपना–अपना पदभार ग्रहण किया। साथ ही उपाध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार बिड़़ला एवं संजीव कुमार बंका तथा संयुक्त सचिव के रूप में अमित जालान एवं राजीव चौहान ने पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सदस्य और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एसोसिएशन के प्रयासों और भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने एसोसिएशन के सदस्यों के कल्याण के लिए एसोसिएशन को अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। पूर्व अध्यक्ष संदीप सर्राफ ने बताया कि एसोसिएशन ने कोरोना वायरस के दौरान बडे पैमाने पर जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित करके अपना योगदान दिया है। अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि अभी एसोसिएशन पांच सौ सदस्यों की एक मजबूत संस्था है‚ जिसे इस वर्ष के अंत तक एक हजार किया जाएगा। इस मौके पर एक तिपहिया साइकिल एवं दो साइकिल उन मेधावी बच्चों को भेंट की गई‚ जिनकी शिक्षा की जिम्मेवारी स्वयं बिहार इले्ट्रिरक ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा उठाई गई है। इस मौके पर समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए पद्मश्री विमल जैन‚ मुकेश हिसारिया‚ डा. गीता जैन एवं केशरी देवी को सम्मानित किया गया।